लखनऊ: यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू समय-समय पर नए-नए रूप में नजर आते हैं. कभी वे डीजल और पेट्रोल की बढ़ी कीमतों का विरोध करने के लिए ई-रिक्शा चलाकर आगे बढ़ते हैं तो बिजली की कीमतें बढ़ने पर लालटेन और मोमबत्ती के साथ नज़र आ चुके हैं. अब जब देशभर में कोरोना के चलते लॉकडाउन है ऐसे में लोगों के सामने खाने की समस्या हो गई है. अब कांग्रेस कार्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू नए अवतार में नजर आए हैं. उन्होंने गरीबों के लिए यहां पर खुद पूरियां तलीं.
कांग्रेस मुख्यालय पर इन दिनों पार्टी की तरफ से गरीबों और बेसहारों का पेट भरने के लिए रोजाना मुख्यालय पर काफी मात्रा में खाना बनाया जाता है और इसे गरीबों में वितरित कराया जा रहा है. वैसे तो खाना पकाने के लिए यहां पर हलवाई लगे हुए हैं, लेकिन शनिवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू खुद हलवाई के रूप में नजर आए.
Lockdown Effect: अरहर की दाल ने लगाई 'सेंचुरी', आसमान छू रही कीमतें
अजय कुमार लल्लू ने स्वयं पूरियां तलने के लिए मोर्चा संभाला और काफी संख्या में कढ़ाई से पूरी बाहर निकालीं. अपने अध्यक्ष के इस रूप को देखकर यूपी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उनकी काफी सराहना की है.