लखनऊः बीजेपी सरकार ने लॉकडाउन के दौरान शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी है, जिसका कांग्रेस ने कड़ा विरोध किया. राजधानी में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने मंगलवार को बयान जारी कर कहा कि, सरकार को अपने राजस्व के बजाए प्रदेश के नागरिकों के स्वास्थ्य की चिंता करनी चाहिए.
कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि, कोरोना महामारी का प्रकोप विश्व में लगातार बढ़ रहा है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न होने पर संक्रमण का खतरा और बढ़ जाएगा. लॉकडाउन के दौरान प्रदेश के किसान, सब्जी उत्पादक और दूध का उत्पादन करने वालों पर बुरा असर पड़ा है. सरकार को ऐसे लोगों की सहायता के लिए विशेष पैकेज का ऐलान करना चाहिए, लेकिन योगी सरकार ऐसे लोगों का उत्पीड़न करने में व्यस्त है.
साथ ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि, प्रदेश सरकार को इस समय कोरोना महामारी के रोकथाम के उपाय करने चाहिए. डॉक्टरों, नर्सों और सफाई कर्मियों को पीपीई किट और मास्क उपलब्ध कराने का दायित्व निभाना चाहिए.
अजय कुमार लल्लू ने कहा कि प्रवासी मजदूरों और जरूरतमंद लोगों को उनके घर तक पहुंचाने का काम भी अब तक पूरा नहीं हो सका है. इसके बावजूद योगी सरकार शराब के ठेके खोलकर महामारी को बुलावा दे रही है. शराब के ठेकों के बाहर लाइन लगने से सोशल डिस्टेंसिंग के नियम टूटे हैं और बीमारी के फैलने का खतरा बढ़ गया है. सरकार को अपने राजस्व की इतनी चिंता नहीं करनी चाहिए कि वह नागरिकों की जान जोखिम में डाल दें.