लखनऊ: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के एक पत्रकार पर देश को तोड़ने, सांप्रदायिकता भड़काने और कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी का आरोप लगाते हुए लखनऊ के हजरतगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है. इसी मामले में कांग्रेस कार्यकर्ता मनोज त्यागी ने भी मेरठ में एफआईआर दर्ज कराई है.
यूपी के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बुधवार को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के एंकर पर सांप्रदायिक विद्वेष फैलाने का आरोप लगाते हुए लखनऊ के हजरतगंज थाने में तहरीर दी. इस तहरीर में कहा गया है कि, महाराष्ट्र के पालघर में दो संतों की हत्या के संबंध में टीवी एंकर की ओर से जो बात कही गई वह सांप्रदायिक भावना को भड़काने वाली थी.
न्यूज़ एंकर ने अपने कथन में अलग-अलग धर्मों के लोगों की हत्या का सवाल उठाते हुए सोनिया गांधी पर आरोप लगाया है कि वह साधुओं की हत्या पर इसलिए चुप हैं कि क्योंकि इससे उन्हें खुशी मिली है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि यह कार्यक्रम पूरी तरह से हिंदू जनमानस में सांप्रदायिक भावनाओं को भड़काने के उद्देश्य से किया गया.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने ईटीवी भारत से कहा कि कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के बारे में आपत्तिजनक बयान देने वाले न्यूज़ एंकर की मंशा पूरी तरह से सांप्रदायिक है. ऐसे लोगों के खिलाफ कानून के तहत कड़ी कार्रवाई की जानी जरूरी है.