ETV Bharat / state

आरपीएन सिंह को सताया सीबीआई और ईडी का डर, संपत्ति बचाने के लिए गए बीजेपी के साथ: अजय कुमार लल्लू - संपत्ति बचाने के लिए गए बीजेपी के साथ

कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद बीजेपी का दामन थामने वाले आरपीएन सिंह (RPN Singh joins BJP) पर अजय कुमार लल्लू (Ajay Kumar Lallu Congress) ने निशाना साधा है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने आरपीएन सिंह पर प्रहार करते हुए कहा कि आरपीएन सिंह क्षत्रिय लिखते थे. वह पिछड़ी जाति का नेता नहीं लिख सकते तो पिछड़ों के हितैषी कैसे हो सकते हैं?

etv bharat
अजय कुमार लल्लू और आरपीएन सिंह
author img

By

Published : Jan 26, 2022, 4:09 PM IST

लखनऊ: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू (Ajay Kumar Lallu Congress) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस पार्टी से भाजपा में शामिल हुए आरपीएन सिंह पर जमकर प्रहार किया. अजय कुमार लल्लू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता रहे आरपीएन सिंह ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया और भारतीय जनता पार्टी (RPN Singh joins BJP) की सदस्यता ली. क्यों नहीं एक गरीब, मजदूर के बेटे को कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष बनाया?

प्रेस कॉन्फ्रेस में अजय कुमार लल्लू ने आगे कहा कि जब मैं आंदोलन कर रहा था तो कांग्रेस पार्टी के एक कार्यकर्ता को पुलिस ने बहुत बुरी तरह पीटा था. जब मैं आंदोलन कर रहा था तो मेरे पर लगातार दबाव देते रहे. आप लड़ाई मत लड़ो. संघर्ष मत करो. 2015 में समाजवादी पार्टी की सरकार ने गन्ना किसानों के आंदोलन को लेकर मैंने संघर्ष किया. वे इतने बड़े नेता थे, सांसद रहे, कांग्रेस पार्टी ने उनको बराबर का दर्जा दिया, सम्मान दिया, पहचान दी. मैं जेल में था वे एक बार भी न जेल में मुझसे मिलने गए और न मेरा हाल चाल ही लिया और न ही मेरे लिए कोई आंदोलन किया.

प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि आरपीएन सिंह की एक खासियत ये भी थी कि जब मैं सदन में कांग्रेस नेता विधानमंडल दल था और खनन के खिलाफ जब मैं धरने पर बैठा था, तब मैंने छह महीने तक आंदोलन किया था. सरकार ने मुझे उठाकर 18 दिन के लिए जेल भेज दिया था. तब आरपीएन सिंह मुझसे कहते थे कि योगी जी का बार-बार फोन आ रहा है आंदोलन खत्म कर दो, लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया. मैंने आंदोलन किया और खनन का पट्टा निरस्त कराया. वह किस बात के नेता थे? आप कहते हैं कि 32 साल तक कांग्रेस पार्टी की सेवा की. आपका कांग्रेस पार्टी में योगदान क्या रहा है? पार्टी ने आपको इतने बड़े पद पर पहुंचाने का काम किया. आपको पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष बनने का मौका दिया. आपको झारखंड का प्रभारी बनाया. एआईसीसी का इंचार्ज बनाया. क्या सम्मान नहीं किया?

यह भी पढ़ें: लखनऊ में कांग्रेस की युवा संसद 1 फरवरी को, स्टार प्रचारक कन्हैया कुमार होंगे शामिल

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि आरपीएन सिंह क्षत्रिय लिखते थे. वह पिछड़ा जाति का नेता नहीं लिख सकते तो पिछड़ों के हितैषी कैसे हो सकते हैं? आरपीएन सिंह जितिन प्रसाद होंगे राजा, लेकिन कांग्रेस में पिछड़ों को महत्व दिया जाता है. जितिन प्रसाद बता दें कि क्या वे हाथरस में एक बार भी सड़क पर आए. कभी भी सड़क पर उतरे. कार्यकर्ताओं के साथ कभी खड़े हुए? अब संघर्षों वाली कांग्रेस पार्टी है. दमन को नहीं सहने वाली कांग्रेस पार्टी है. राहुल गांधी की पार्टी है. लड़ो, डरो मत वाली कांग्रेस पार्टी है. सीबीआई और ईडी से डरते हैं. वे अपनी संपत्ति बचाने के लिए भागे हैं. कांग्रेस में अब संघर्ष वाले लोगों के लिए स्थान है. जो कार्यकर्ताओं के साथ खड़ा नहीं होगा, उसकी पार्टी को जरूरत नहीं है. ऐश-ओ- आराम करने वालों के लिए अब कोई जगह नहीं है. जिसको रहना है रहे, नहीं तो चला जाए.

अजय कुमार लल्लू ने कहा कि आरपीएन सिंह अफवाह फैला रहे हैं कि मैं भारतीय जनता पार्टी में जा रहा हूं. लेकिन मैं साफ बता दूं कि मेरे रग-रग में कांग्रेस पार्टी है. मरते दम तक कांग्रेस पार्टी नहीं छोडूंगा. एक कमजोर सामान्य परिवार के आदमी को उत्तर प्रदेश जैसे राज्य का अध्यक्ष बनाया. उंगली पकड़कर इस मुकाम तक पहुंचाया. कांग्रेस पार्टी के साथ हमेशा खड़ा रहूंगा.

आरपीएन सिंह के स्टार प्रचारक बनाए जाने पर अजय कुमार लल्लू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का दिल बहुत बड़ा है. वह सभी को जगह देती है. उन्होंने कहा कि 10 मार्च को भाजपा की 10 सीट भी आ जाए तो बताना. भाजपा जा रही है कांग्रेस आ रही है.

यह भी पढ़ें: आजाद समाज पार्टी ने दूसरे चरण के लिए घोषित किए 13 प्रत्याशी

इन्होंने थामा कांग्रेस का दामन

2017 में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी रहे अरशद खुर्शीद और असलम खुर्शीद ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू (Ajay Kumar Lallu Congress) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस पार्टी से भाजपा में शामिल हुए आरपीएन सिंह पर जमकर प्रहार किया. अजय कुमार लल्लू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता रहे आरपीएन सिंह ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया और भारतीय जनता पार्टी (RPN Singh joins BJP) की सदस्यता ली. क्यों नहीं एक गरीब, मजदूर के बेटे को कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष बनाया?

प्रेस कॉन्फ्रेस में अजय कुमार लल्लू ने आगे कहा कि जब मैं आंदोलन कर रहा था तो कांग्रेस पार्टी के एक कार्यकर्ता को पुलिस ने बहुत बुरी तरह पीटा था. जब मैं आंदोलन कर रहा था तो मेरे पर लगातार दबाव देते रहे. आप लड़ाई मत लड़ो. संघर्ष मत करो. 2015 में समाजवादी पार्टी की सरकार ने गन्ना किसानों के आंदोलन को लेकर मैंने संघर्ष किया. वे इतने बड़े नेता थे, सांसद रहे, कांग्रेस पार्टी ने उनको बराबर का दर्जा दिया, सम्मान दिया, पहचान दी. मैं जेल में था वे एक बार भी न जेल में मुझसे मिलने गए और न मेरा हाल चाल ही लिया और न ही मेरे लिए कोई आंदोलन किया.

प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि आरपीएन सिंह की एक खासियत ये भी थी कि जब मैं सदन में कांग्रेस नेता विधानमंडल दल था और खनन के खिलाफ जब मैं धरने पर बैठा था, तब मैंने छह महीने तक आंदोलन किया था. सरकार ने मुझे उठाकर 18 दिन के लिए जेल भेज दिया था. तब आरपीएन सिंह मुझसे कहते थे कि योगी जी का बार-बार फोन आ रहा है आंदोलन खत्म कर दो, लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया. मैंने आंदोलन किया और खनन का पट्टा निरस्त कराया. वह किस बात के नेता थे? आप कहते हैं कि 32 साल तक कांग्रेस पार्टी की सेवा की. आपका कांग्रेस पार्टी में योगदान क्या रहा है? पार्टी ने आपको इतने बड़े पद पर पहुंचाने का काम किया. आपको पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष बनने का मौका दिया. आपको झारखंड का प्रभारी बनाया. एआईसीसी का इंचार्ज बनाया. क्या सम्मान नहीं किया?

यह भी पढ़ें: लखनऊ में कांग्रेस की युवा संसद 1 फरवरी को, स्टार प्रचारक कन्हैया कुमार होंगे शामिल

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि आरपीएन सिंह क्षत्रिय लिखते थे. वह पिछड़ा जाति का नेता नहीं लिख सकते तो पिछड़ों के हितैषी कैसे हो सकते हैं? आरपीएन सिंह जितिन प्रसाद होंगे राजा, लेकिन कांग्रेस में पिछड़ों को महत्व दिया जाता है. जितिन प्रसाद बता दें कि क्या वे हाथरस में एक बार भी सड़क पर आए. कभी भी सड़क पर उतरे. कार्यकर्ताओं के साथ कभी खड़े हुए? अब संघर्षों वाली कांग्रेस पार्टी है. दमन को नहीं सहने वाली कांग्रेस पार्टी है. राहुल गांधी की पार्टी है. लड़ो, डरो मत वाली कांग्रेस पार्टी है. सीबीआई और ईडी से डरते हैं. वे अपनी संपत्ति बचाने के लिए भागे हैं. कांग्रेस में अब संघर्ष वाले लोगों के लिए स्थान है. जो कार्यकर्ताओं के साथ खड़ा नहीं होगा, उसकी पार्टी को जरूरत नहीं है. ऐश-ओ- आराम करने वालों के लिए अब कोई जगह नहीं है. जिसको रहना है रहे, नहीं तो चला जाए.

अजय कुमार लल्लू ने कहा कि आरपीएन सिंह अफवाह फैला रहे हैं कि मैं भारतीय जनता पार्टी में जा रहा हूं. लेकिन मैं साफ बता दूं कि मेरे रग-रग में कांग्रेस पार्टी है. मरते दम तक कांग्रेस पार्टी नहीं छोडूंगा. एक कमजोर सामान्य परिवार के आदमी को उत्तर प्रदेश जैसे राज्य का अध्यक्ष बनाया. उंगली पकड़कर इस मुकाम तक पहुंचाया. कांग्रेस पार्टी के साथ हमेशा खड़ा रहूंगा.

आरपीएन सिंह के स्टार प्रचारक बनाए जाने पर अजय कुमार लल्लू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का दिल बहुत बड़ा है. वह सभी को जगह देती है. उन्होंने कहा कि 10 मार्च को भाजपा की 10 सीट भी आ जाए तो बताना. भाजपा जा रही है कांग्रेस आ रही है.

यह भी पढ़ें: आजाद समाज पार्टी ने दूसरे चरण के लिए घोषित किए 13 प्रत्याशी

इन्होंने थामा कांग्रेस का दामन

2017 में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी रहे अरशद खुर्शीद और असलम खुर्शीद ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.