लखनऊ: कोरोना वायरस के संक्रमण को कम करने और बचाव के लिए पूरे देश में 21 दिनों का लाॅकडाउन घोषित किया गया है. इस दौरान लोगों से केवल जरूरी काम के लिए ही घर से बाहर निकलने का निर्देश केंद्र और राज्य सरकार की ओर से दिया गया है.
वहीं इस कारण एयर इंडिया ने अपने सभी डोमेस्टिक व इंटरनेशनल फ्लाइट को 14 अप्रैल तक बंद करने की घोषणा की थी, लेकिन बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अब टिकट की बुकिंग को 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है.