लखनऊ : राजधानी लखनऊ के एसजीपीजीआई में मरीजों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए नई व्यवस्थाए शुरू की जा रही हैं. एसजीपीजीआई (SGPGI) में जल्द ही इमरजेंसी ब्लॉक तैयार किया जाएगा. साथ ही गंभीर मरीजों के लिए एयर एंबुलेंस की सुविधा भी शुरू की जाएगी. इस एयर एंबुलेंस से मरीजों को आसानी से कम समय में अस्पताल लाया जा सकेगा. साथ ही जरूरत पड़ने पर गंभीर मरीजों को एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल में कम समय में शिफ्ट किया जा सकेगा.
प्रोफेसर आरके धीमान ने दी जानकारी
एसजीपीजीआई (SGPGI) के डायरेक्टर प्रोफेसर आरके धीमान ने बताया कि इमरजेंसी ब्लॉक बनने के बाद संस्थान को करीब 550 अतिरिक्त बेड मिल जाएंगे. इसी इमरजेंसी ब्लॉक के बगल में एयर एंबुलेंस के लिए रन-वे बनाने के साथ ही अन्य तैयारियां भी की जा रही हैं. दोनों ही व्यवस्था जून 2021 तक पूरा करने का टारगेट रखा गया है. अभी तक यह सुविधा उत्तर प्रदेश के किसी भी चिकित्सा संस्थान में उपलब्ध नहीं है.