लखनऊः उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) का आगाज हो गया है. प्रथम चरण का मतदान भी सम्पन्न हो चुका है. चुनावी दौर में सभी पार्टियां बेहद तेजी के साथ क्रमवार तरीके से अपने प्रत्याशियों का चयन कर लिस्ट जारी कर रही हैं. शुक्रवार को ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तिहाद-उल-मुस्लिमीन (AIMIM) ने अपनी तेरहवीं लिस्ट (AIMIM Candidates List) जारी कर दी है.
पार्टी ने इस सूची में 4 और उम्मीदवारों की घोषणा की है. वहीं एक प्रत्याशी का टिकट काट दिया गया है. AIMIM की जारी हुई इस नई लिस्ट में सिद्धार्थनगर जिले की बंसी विधानसभा सीट से साईं मुहम्मद को उम्मीदवार बनाया गया है. पार्टी ने महाराजगंज जिले की महाराजगंज विधानसभा से जितेंद्र को और पनियारा से शमशाद को उम्मीदवार घोषित किया है. शुक्रवार को जारी हुई लिस्ट में देवरिया के सलेमपुर विधानसभा सीट पर AIMIM ने भारत को अपना उम्मीदवार घोषित किया है.
इसे भी पढ़ें- 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' पर वित्त मंत्री का कटाक्ष, कहा- जहां कांग्रेस वहीं 'राहु काल'
वहीं ऑल इंडिया मजलिस ए इतिहाद उल मुस्लिमीन ने बलिया के फेफना सीट पर पुराने प्रत्याशी का टिकट काटते हुए मोहम्मद मेहताब का टिकट फाइनल कर दिया है. गौरतलब है की पार्टी ने अब तक 89 उम्मीदवारों का चयन कर चुनावी मैदान में उतारा है.