लखनऊ: साधना गुप्ता के निधन के बाद समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उनके बेटे अखिलेश यादव नेता जी के आवास पर पहुंच चुके हैं. आवास में पहले से ही प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव मौजूद हैं.
आवास के बाहर बड़ी संख्या में प्रदेशभर से कार्यकर्ता जुटे हुए हैं. तमाम विधायक भी आवास के बाहर श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे हुए हैं. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल भी पहुंच गए हैं. मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता का पार्थिव शरीर आवास पर नहीं पहुंचा है. श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए बड़ी संख्या में समर्थक जुट रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता का निधन
सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता के निधन पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने शोक जताया है. उन्होंने कहा है कि समाजवादी पार्टी के लिए यह बहुत बड़ा नुकसान है. इसकी भरपाई नहीं हो सकती है.
साधना गुप्ता का शव आज ही मेदांता अस्पताल, गुड़गांव से लाया जाएगा. शव कुछ देर के लिए लखनऊ में रहेगा इसके बाद सैफई ले जाया जाएगा. मुलायम सिंह की बहू व अखिलेश की पत्नी डिंपल यादव व सहारा श्री सुब्रत राय सहारा भी नेताजी के आवास पर पहुंच गए हैं. सपा कार्यकर्ताओं का हुजूम बढ़ता ही जा रहा है.
सैफई में मुलायम के घर पर सन्नाटा
मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना यादव की निधन की खबर जैसे ही सैफ़ई पहुंची, पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई. मुलायम सिंह यादव के पैतृक घर पर उनके बड़े भाई स्व. रतन सिंह की पत्नी समेत आस-पड़ोस की कई महिलाएं मौजूद थीं. महिलाओं ने साधना गुप्ता के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि उनकी बीमारी का पता ही नहीं लगा. अचानक उनकी मौत की खबर मिली. गांव के कई लोग लखनऊ गए हैं. महिलाओं का कहना था कि साधना जब भी सैंफई आती थीं तब सबसे मिलतीं थीं.
ये भी पढ़ेंः उम्र में 20 साल छोटी साधना गुप्ता के ऐसे करीब आए थे मुलायम सिंह यादव