ETV Bharat / state

किसान की हत्या कर शव को सड़क किनारे खाई में फेंका

लखनऊ के नगराम थाना क्षेत्र के पतौना मजरा बख्तखेडा गांव में एक किसान की हत्या कर दी गई. वहीं, हत्या के बाद 32 वर्षीय शिवकुमार के शव को गांव से बाहर सड़क किनारे खाई में फेंक दिया गया. इधर, खून से लथपथ पड़े मिले शव को देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना करने के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.

author img

By

Published : Feb 2, 2022, 11:08 AM IST

lucknow latest news  etv bharat up news  lucknow crime news  किसान की हत्या  लखनऊ में किसान की हत्या  शव को सड़क किनारे खाई में फेंका  After killing the farmer  the dead body was thrown  लखनऊ के नगराम थाना  पतौना मजरा बख्तखेडा की घटना  हत्या का आरोप  एडीसीपी दक्षिणी रजेश श्रीवास्तव
lucknow latest news etv bharat up news lucknow crime news किसान की हत्या लखनऊ में किसान की हत्या शव को सड़क किनारे खाई में फेंका After killing the farmer the dead body was thrown लखनऊ के नगराम थाना पतौना मजरा बख्तखेडा की घटना हत्या का आरोप एडीसीपी दक्षिणी रजेश श्रीवास्तव

लखनऊ: लखनऊ के नगराम थाना क्षेत्र के पतौना मजरा बख्तखेडा गांव में एक किसान की हत्या कर दी गई. वहीं, हत्या के बाद 32 वर्षीय शिवकुमार के शव को गांव से बाहर सड़क किनारे खाई में फेंक दिया गया. इधर, खून से लथपथ पड़े मिले शव को देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना करने के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. बताया गया कि हत्या में बदमाशों ने मृतक के सिर पर भारी वस्तु से प्रहार किए हैं. इतना ही नहीं हत्या करने के बाद मफलर से गला कसकर वहां से फरार हो गए. वहीं, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही जांच-पड़ताल करने में जुटी हुई है.

मृतक शिवकुमार की पत्नी पुष्पा ने पतौना निवासी कई लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. मृतक रात सात बजे पतौना निवासी टीटू व साही लम्बर दार उर्फ महेश के साथ पिकअप डाला से निकला था, जो देर रात तक वापस नहीं लौटा. सुबह पतौना नहर कोठी के पास नहर किनारे शव पड़ा मिला. मृतक के चार बच्चे हैं. शिवकुमार शराब का लती था.

इसे भी पढ़ें - जब बुर्का पहनकर प्यार का इजहार करने पहुंचा युवक...

हत्या की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस बलों की तैनाती कर दी गई. वहीं, एडीसीपी दक्षिणी रजेश श्रीवास्तव ने बताया कि शिवकुमार का शव सड़क किनारे मिला है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की है. फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है. जिसके जरिए साक्ष्य इकट्ठा किए गए हैं. मृतक पेशे से किसान था, जो मंगलवार की शाम अपने कुछ मित्रों के साथ निकला था. मामले पर जांच की जा रही है. मृतक के परिवार की ओर से तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: लखनऊ के नगराम थाना क्षेत्र के पतौना मजरा बख्तखेडा गांव में एक किसान की हत्या कर दी गई. वहीं, हत्या के बाद 32 वर्षीय शिवकुमार के शव को गांव से बाहर सड़क किनारे खाई में फेंक दिया गया. इधर, खून से लथपथ पड़े मिले शव को देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना करने के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. बताया गया कि हत्या में बदमाशों ने मृतक के सिर पर भारी वस्तु से प्रहार किए हैं. इतना ही नहीं हत्या करने के बाद मफलर से गला कसकर वहां से फरार हो गए. वहीं, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही जांच-पड़ताल करने में जुटी हुई है.

मृतक शिवकुमार की पत्नी पुष्पा ने पतौना निवासी कई लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. मृतक रात सात बजे पतौना निवासी टीटू व साही लम्बर दार उर्फ महेश के साथ पिकअप डाला से निकला था, जो देर रात तक वापस नहीं लौटा. सुबह पतौना नहर कोठी के पास नहर किनारे शव पड़ा मिला. मृतक के चार बच्चे हैं. शिवकुमार शराब का लती था.

इसे भी पढ़ें - जब बुर्का पहनकर प्यार का इजहार करने पहुंचा युवक...

हत्या की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस बलों की तैनाती कर दी गई. वहीं, एडीसीपी दक्षिणी रजेश श्रीवास्तव ने बताया कि शिवकुमार का शव सड़क किनारे मिला है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की है. फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है. जिसके जरिए साक्ष्य इकट्ठा किए गए हैं. मृतक पेशे से किसान था, जो मंगलवार की शाम अपने कुछ मित्रों के साथ निकला था. मामले पर जांच की जा रही है. मृतक के परिवार की ओर से तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.