ETV Bharat / state

मोदी सरकार के सात साल पूरे होने पर प्रदेश के 23 हजार गांवों तक पहुंचेगी भाजपा

केंद्र में मोदी सरकार के सात वर्ष (seven years of modi government) पूरे होने के अवसर पर भाजपा विभिन्न सेवा कार्यों के माध्यम से जनता के बीच जाएगी. सेवा ही संगठन अभियान के तहत बीजेपी प्रदेश के 23 हजार 300 गांवों में जाएगी. इन गांवों में कोरोना से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करना, मास्क/सेनेटाइजर का वितरण, रोग प्रतिरोधक क्षमता की किट वितरण, गरीबों व मजदूरों को राशन उपलब्ध कराना जैसे सेवा कार्य किए जाएंगे.

मोदी सरकार के सात साल
मोदी सरकार के सात साल
author img

By

Published : May 30, 2021, 2:40 AM IST

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के सात वर्ष (seven years of modi government) पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश के लगभग 23 हजार 300 गांवों में कल 30 मई को अपने 'सेवा ही संगठन' (seva hi sangathan) अभियान के तहत सेवा कार्य करने का फैसला लिया है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह एवं प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने इसकी कार्ययोजना तय की है.

23 हजार गांवों तक पहुंचेगी भाजपा.
23 हजार गांवों तक पहुंचेगी भाजपा.
सीएम योगी महोबा और सीतापुर के ग्रामीणों से करेंगे संवाद
तय कार्य योजना के अनुसार पार्टी के पदाधिकारी, सांसद, विधायक, एमएलसी, आयोगों, बोर्डों, निगमों के अध्यक्ष, नगर निकायों के अध्यक्ष सहित सभी जनप्रतिनिधि और पार्टी के कार्यकर्ता 'सेवा ही संगठन' (seva hi sangathan)के भाव के साथ गांव तक पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महोबा जिले की ग्राम सिजहरी एवं सीतापुर जिले के गूरेपारा गांव के ग्रामीणों के साथ वर्चुअल संवाद करेंगे. जबकि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह राजधानी लखनऊ के गोपालपुरवा, विवेकानंद पुरी वार्ड तथा प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल कुंवर ज्योति प्रसाद वार्ड में सेवा कार्यों के माध्यम से नर सेवा-नारायण सेवा का मंत्र लेकर पहुंचेंगे.
राज्य और केंद्र सरकार के मंत्री करेंगे वर्चुअल संवाद
पार्टी के प्रदेश महामंत्री एवं 'सेवा ही संगठन'(seva hi sangathan) अभियान के प्रदेश प्रमुख गोविन्द नारायण शुक्ला ने बताया कि मोदी सरकार के सात वर्ष पूर्ण होने पर पूरे प्रदेश में 23 हजार 300 से अधिक गांवों में पार्टी के सांसद, विधायक व पदाधिकारी पहुंचकर सेवा कार्य करेंगें. केन्द्रीय मंत्री तथा प्रदेश सरकार के मंत्री वर्चुअल संवाद करेगें. शुक्ला ने बताया कि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य प्रयागराज महानगर के पूरामुक्ति गांव और प्रयागराज गंगापार के थानापुर गांव, उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा जिला लखनऊ के कुमरावां और जमखनवां गांव, केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अमेठी लोकसभा के जरौटा, गुनौर गांव और पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और केन्द्रीय मंत्री डॉ. महेन्द्र नाथ पाण्डेय चंदौली लोकसभा के धानापुर गांव, केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार बरेली के सिधौली गांव और लावाखेड़ा तालिब गांव के लोगों के साथ डिजिटल प्लेटफार्म पर संवाद करेंगे.

इसे भी पढ़ें-मोदी सरकार के सात साल: केंद्र की उपलब्धियों को गांवों तक पहुंचाने के लिए BJP ने कसी कमर


लोगों को किया जाएगा जागरूक
गोविन्द नारायण शुक्ला ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के सात वर्ष पूरे होने पर कल 30 मई को प्रदेश में पार्टी द्वारा किए जाने वाले सेवा कार्यो में गांवों में कोरोना से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करना, मास्क/सेनेटाइजर का वितरण, रोग प्रतिरोधक क्षमता की किट वितरण, गरीबों व मजदूरों को राशन उपलब्ध कराना, थर्मल स्कैनर और आक्सीमीटर के माध्यम से गांवों में सभी लोगों की स्क्रीनिंग करने के साथ-साथ लोगों को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाने के बारे में जागरूक किया जाएगा.

कोविड प्रोटोकॉल का होगा पालन
उन्होंने बताया कि पार्टी कल गांवों में चलाए जाने वाले सेवा अभियान के बारे में पूरी योजना रचना तैयार कर चुकी है. गांवो में लोगों को सेवा कार्यों का समुचित लाभ मिले, इसका प्रयास पार्टी कार्यकर्ताओं की तरफ से किया जा रहा है. इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का शत-प्रतिशत पालन किया जाएगा.

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के सात वर्ष (seven years of modi government) पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश के लगभग 23 हजार 300 गांवों में कल 30 मई को अपने 'सेवा ही संगठन' (seva hi sangathan) अभियान के तहत सेवा कार्य करने का फैसला लिया है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह एवं प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने इसकी कार्ययोजना तय की है.

23 हजार गांवों तक पहुंचेगी भाजपा.
23 हजार गांवों तक पहुंचेगी भाजपा.
सीएम योगी महोबा और सीतापुर के ग्रामीणों से करेंगे संवाद
तय कार्य योजना के अनुसार पार्टी के पदाधिकारी, सांसद, विधायक, एमएलसी, आयोगों, बोर्डों, निगमों के अध्यक्ष, नगर निकायों के अध्यक्ष सहित सभी जनप्रतिनिधि और पार्टी के कार्यकर्ता 'सेवा ही संगठन' (seva hi sangathan)के भाव के साथ गांव तक पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महोबा जिले की ग्राम सिजहरी एवं सीतापुर जिले के गूरेपारा गांव के ग्रामीणों के साथ वर्चुअल संवाद करेंगे. जबकि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह राजधानी लखनऊ के गोपालपुरवा, विवेकानंद पुरी वार्ड तथा प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल कुंवर ज्योति प्रसाद वार्ड में सेवा कार्यों के माध्यम से नर सेवा-नारायण सेवा का मंत्र लेकर पहुंचेंगे.
राज्य और केंद्र सरकार के मंत्री करेंगे वर्चुअल संवाद
पार्टी के प्रदेश महामंत्री एवं 'सेवा ही संगठन'(seva hi sangathan) अभियान के प्रदेश प्रमुख गोविन्द नारायण शुक्ला ने बताया कि मोदी सरकार के सात वर्ष पूर्ण होने पर पूरे प्रदेश में 23 हजार 300 से अधिक गांवों में पार्टी के सांसद, विधायक व पदाधिकारी पहुंचकर सेवा कार्य करेंगें. केन्द्रीय मंत्री तथा प्रदेश सरकार के मंत्री वर्चुअल संवाद करेगें. शुक्ला ने बताया कि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य प्रयागराज महानगर के पूरामुक्ति गांव और प्रयागराज गंगापार के थानापुर गांव, उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा जिला लखनऊ के कुमरावां और जमखनवां गांव, केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अमेठी लोकसभा के जरौटा, गुनौर गांव और पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और केन्द्रीय मंत्री डॉ. महेन्द्र नाथ पाण्डेय चंदौली लोकसभा के धानापुर गांव, केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार बरेली के सिधौली गांव और लावाखेड़ा तालिब गांव के लोगों के साथ डिजिटल प्लेटफार्म पर संवाद करेंगे.

इसे भी पढ़ें-मोदी सरकार के सात साल: केंद्र की उपलब्धियों को गांवों तक पहुंचाने के लिए BJP ने कसी कमर


लोगों को किया जाएगा जागरूक
गोविन्द नारायण शुक्ला ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के सात वर्ष पूरे होने पर कल 30 मई को प्रदेश में पार्टी द्वारा किए जाने वाले सेवा कार्यो में गांवों में कोरोना से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करना, मास्क/सेनेटाइजर का वितरण, रोग प्रतिरोधक क्षमता की किट वितरण, गरीबों व मजदूरों को राशन उपलब्ध कराना, थर्मल स्कैनर और आक्सीमीटर के माध्यम से गांवों में सभी लोगों की स्क्रीनिंग करने के साथ-साथ लोगों को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाने के बारे में जागरूक किया जाएगा.

कोविड प्रोटोकॉल का होगा पालन
उन्होंने बताया कि पार्टी कल गांवों में चलाए जाने वाले सेवा अभियान के बारे में पूरी योजना रचना तैयार कर चुकी है. गांवो में लोगों को सेवा कार्यों का समुचित लाभ मिले, इसका प्रयास पार्टी कार्यकर्ताओं की तरफ से किया जा रहा है. इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का शत-प्रतिशत पालन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.