ETV Bharat / state

परिवहन विभाग अब नहीं बढ़ाएगा ओटीएस योजना की अवधि, पांच दिन और आवेदन कर उठा सकेंगे छूट का फायदा

उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने वाहन स्वामियों की सहूलियत के लिए एकमुश्त समाधान योजना की अवधि 26 अगस्त को समाप्त हो जाएगी. इसके बाद वाहन मालिकों से आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.

etv bharat
परिवहन विभाग
author img

By

Published : Aug 21, 2022, 10:33 PM IST

लखनऊः वाहन स्वामियों को अपने वाहनों पर जुर्माना माफ कराने के लिए अब सिर्फ पांच दिन ही शेष हैं. 26 अगस्त को परिवहन विभाग की तरफ से लाई गई एकमुश्त समाधान योजना समाप्त हो जाएगी. इसके बाद वाहन मालिकों से आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. जुर्माना माफ किए जाने के साथ टैक्स जमा करने के लिए वाहन स्वामी 26 अगस्त तक ही आवेदन कर पाएंगे.

अधिकारियों ने बताया कि अब इस योजना को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा. जुलाई में यह योजना एक महीने के लिए शुरू हुई थी बाद में इसे 26 अगस्त तक बढ़ा दिया गया था. ज्यादा से ज्यादा वाहन स्वामी इस योजना का लाभ उठा सकें और परिवहन विभाग का काफी समय से बकाया टैक्स का भुगतान हो सके इसीलिए छुट्टी के दिन भी दफ्तर खोला जा रहा है.

अब तक आए सिर्फ 1700 आवेदन
परिवहन विभाग ने राजस्व बढ़ाने के साथ ही वाहन स्वामियों को राहत देने के लिए एकमुश्त समाधान योजना बीते 26 जून से शुरू की थी. इस योजना के तहत एक अप्रैल 2020 से पहले कॉमर्शियल वाहन के मालिकों का टैक्स पर जुर्माना सौ प्रतिशत माफ किया जा रहा है. साथ ही तीन किश्तों में टैक्स जमा करने की सुविधा भी दी जा रही है.

लखनऊ में 38 हजार से ज्यादा ऐसे वाहन हैं, जिनके वाहन स्वामियों को यह छूट मिलनी थी, लेकिन इस योजना का लाभ लेने के लिए 1700 से कुछ ज्यादा वाहन स्वामियों ने ही अब तक आवेदन किया है. इससे चार करोड़ 15 लाख रुपए का टैक्स वसूल हुआ है. अभी तक 35 हजार से ज्यादा वाहन ऐसें हैं जिनके मालिकों ने टैक्स पर लगाए गए जुर्माने पर छूट पाने के लिए आवेदन नहीं किया है. इन आवेदकों के पास अब इस योजना का लाभ लेने के लिए सिर्फ पांच दिन ही बाकी रह गए हैं.

पढ़ेंः लखनऊ के 5.85 लाख गृह स्वामियों को लग सकता है झटका, जानिए क्या है मामला?

राजस्व वसूली में लखनऊ पहले पायदान पर
परिवहन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक प्रदेश के सभी जिलों में सबसे अधिक राजस्व लखनऊ जिले में वसूला गया है. अन्य जिलों में बकाया भी काफी है और टैक्स जमा की जाने वाली धनराशि बहुत कम है. लखनऊ में सबसे अधिक टैक्स ई रिक्शा संचालकों पर बकाया है. तकरीबन 16 हजार ई रिक्शा संचालकों पर टैक्स और जुर्माना बकाया है.

क्या कहते हैं एआरटीओ
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) अखिलेश कुमार द्विवेदी का कहना है कि ज्यादा से ज्यादा वाहन स्वामी टैक्स में जुर्माने की छूट का लाभ उठा पाएं इसी को ध्यान में रखकर अवकाश के दिन भी आरटीओ कार्यालय खोला जा रहा है. अब तक हजारों बकायेदारों ने छूट पाने के लिए आवेदन किया है, लेकिन अभी भी जो आवेदक शेष रह गए हैं उनसे अपील है कि जल्द से जल्द आवेदन कर इस योजना का लाभ उठाएं, इसमें उनका ही फायदा है. 26 अगस्त इस योजना का लाभ पाने लिए आवेदन की अंतिम तारीख है. योजना को आगे बढ़ाने की संभावना अब बिल्कुल भी नहीं है.

पढ़ेंः परिवहन विभाग ने बढ़ाई एकमुश्त समाधान योजना की अवधि, अब 26 अगस्त तक कर सकेंगे आवेदन

लखनऊः वाहन स्वामियों को अपने वाहनों पर जुर्माना माफ कराने के लिए अब सिर्फ पांच दिन ही शेष हैं. 26 अगस्त को परिवहन विभाग की तरफ से लाई गई एकमुश्त समाधान योजना समाप्त हो जाएगी. इसके बाद वाहन मालिकों से आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. जुर्माना माफ किए जाने के साथ टैक्स जमा करने के लिए वाहन स्वामी 26 अगस्त तक ही आवेदन कर पाएंगे.

अधिकारियों ने बताया कि अब इस योजना को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा. जुलाई में यह योजना एक महीने के लिए शुरू हुई थी बाद में इसे 26 अगस्त तक बढ़ा दिया गया था. ज्यादा से ज्यादा वाहन स्वामी इस योजना का लाभ उठा सकें और परिवहन विभाग का काफी समय से बकाया टैक्स का भुगतान हो सके इसीलिए छुट्टी के दिन भी दफ्तर खोला जा रहा है.

अब तक आए सिर्फ 1700 आवेदन
परिवहन विभाग ने राजस्व बढ़ाने के साथ ही वाहन स्वामियों को राहत देने के लिए एकमुश्त समाधान योजना बीते 26 जून से शुरू की थी. इस योजना के तहत एक अप्रैल 2020 से पहले कॉमर्शियल वाहन के मालिकों का टैक्स पर जुर्माना सौ प्रतिशत माफ किया जा रहा है. साथ ही तीन किश्तों में टैक्स जमा करने की सुविधा भी दी जा रही है.

लखनऊ में 38 हजार से ज्यादा ऐसे वाहन हैं, जिनके वाहन स्वामियों को यह छूट मिलनी थी, लेकिन इस योजना का लाभ लेने के लिए 1700 से कुछ ज्यादा वाहन स्वामियों ने ही अब तक आवेदन किया है. इससे चार करोड़ 15 लाख रुपए का टैक्स वसूल हुआ है. अभी तक 35 हजार से ज्यादा वाहन ऐसें हैं जिनके मालिकों ने टैक्स पर लगाए गए जुर्माने पर छूट पाने के लिए आवेदन नहीं किया है. इन आवेदकों के पास अब इस योजना का लाभ लेने के लिए सिर्फ पांच दिन ही बाकी रह गए हैं.

पढ़ेंः लखनऊ के 5.85 लाख गृह स्वामियों को लग सकता है झटका, जानिए क्या है मामला?

राजस्व वसूली में लखनऊ पहले पायदान पर
परिवहन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक प्रदेश के सभी जिलों में सबसे अधिक राजस्व लखनऊ जिले में वसूला गया है. अन्य जिलों में बकाया भी काफी है और टैक्स जमा की जाने वाली धनराशि बहुत कम है. लखनऊ में सबसे अधिक टैक्स ई रिक्शा संचालकों पर बकाया है. तकरीबन 16 हजार ई रिक्शा संचालकों पर टैक्स और जुर्माना बकाया है.

क्या कहते हैं एआरटीओ
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) अखिलेश कुमार द्विवेदी का कहना है कि ज्यादा से ज्यादा वाहन स्वामी टैक्स में जुर्माने की छूट का लाभ उठा पाएं इसी को ध्यान में रखकर अवकाश के दिन भी आरटीओ कार्यालय खोला जा रहा है. अब तक हजारों बकायेदारों ने छूट पाने के लिए आवेदन किया है, लेकिन अभी भी जो आवेदक शेष रह गए हैं उनसे अपील है कि जल्द से जल्द आवेदन कर इस योजना का लाभ उठाएं, इसमें उनका ही फायदा है. 26 अगस्त इस योजना का लाभ पाने लिए आवेदन की अंतिम तारीख है. योजना को आगे बढ़ाने की संभावना अब बिल्कुल भी नहीं है.

पढ़ेंः परिवहन विभाग ने बढ़ाई एकमुश्त समाधान योजना की अवधि, अब 26 अगस्त तक कर सकेंगे आवेदन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.