लखनऊ: अधिवक्ता सहायता प्रकोष्ठ ने गुरुवार को राजधानी में धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शन अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम को लागू किए जाने को लेकर किया गया. धरना प्रदर्शन के दौरान लखनऊ बार एसोसिएशन के महामंत्री संजीव पांडे ने कहा कि अधिवक्ताओं की मूलभूत समस्याओं को दूर किया जाए.
अधिवक्ताओं की सुरक्षा को लेकर मांग पत्र के साथ धरना प्रदर्शन
अधिवक्ताओं की सुरक्षा को लेकर गुरुवार को अधिवक्ता सहायता प्रकोष्ठ ने धरना प्रदर्शन किया. इस मौके पर अधिवक्ताओं ने सरकार से अपील की कि उन्हें सुरक्षित माहौल देने के साथ-साथ अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम को लागू किया जाए. उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की कि लगातार अधिवक्ताओं के साथ आपराधिक वारदातें हो रही हैं. ऐसे में हमारे समाज के लोगों में डर और भय व्याप्त है. इसके संदर्भ में उन्होंने 8 सूत्रीय मांग पत्र सरकार को सौंपा, जिसमें अधिवक्ताओं के बीमा से संबंधित मांगे भी शामिल हैं.
अधिवक्ताओं के साथ आपराधिक वारदातों से नाराज है समाज
लखनऊ बार एसोसिएशन के महामंत्री संजीव पांडे ने अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही अधिवक्ताओं को 25 रुपए का बीमा, उन्हें कैशलेस चिकित्सा सुविधा, दुर्घटना की स्थिति में उनके परिवार को 10 लाख रुपए की आर्थिक मदद, पेंशन, जूनियर अधिवक्ताओं की प्रैक्टिस के दौरान 5000 रूपये का भुगतान समय-समय पर किया जाए साथ ही मांग पत्र में यह भी कहा गया है कि परिसर में मुंशीगिरी करने वाले लोगों को 10 साल के बाद 50 हजार रूपये की बीमा सुविधा दी जाए.