ETV Bharat / state

यूपी के कई जिलों में प्रदेश सरकार के खिलाफ अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन - एटा में पुलिस ने की अधिवक्ता की पिटाई

एटा जिले में पुलिस द्वारा सरकारी अधिवक्ता की पिटाई से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के कई जिलों में प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने प्रदेश सरकार और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की.

लखनऊ में प्रदर्शन करते अधिवक्ता.
लखनऊ में प्रदर्शन करते अधिवक्ता.
author img

By

Published : Dec 26, 2020, 6:26 PM IST

लखनऊ: एटा जिले में पुलिस द्वारा सरकारी अधिवक्ता की पिटाई से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने राजधानी लखनऊ, एटा और कन्नौज सहित कई जिलों में प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने प्रदेश सरकार और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहें. प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अधिवक्ता हजरतगंज के जीपीओ की ओर जा रहे थे. तभी सूचना पर पहुंची दो थानों की पुलिस ने उन्हें रोक लिया. अधिवक्ताओं ने दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई व पीड़ित अधिवक्ता को मुआवजा देने की मांग की.

अधिवक्ताओं ने किया प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन.


प्रदर्शन कर रहे अधिवक्ताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार यूपी को पुलिस राज्य बनाना चाह रही है. इस कारण सरकार पूरी तरह से मनमानी कर रही है. एटा में सरकारी अधिवक्ता राजेंद्र शर्मा की पुलिसकर्मियों ने जिस तरह से एक बाहुबली के इशारे पर पिटाई की और उनके मकान पर जबरन कब्जा कराया. अधिवक्ताओं ने कहा कि ड्रेस में होने के बावजूद एक अधिवक्ता के साथ पुलिसकर्मी ने मारपीट की. प्रदर्शन कर रहे अधिवक्ताओं ने कहा कि लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है, अभी इसकी शुरूआत है.

यह है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार 21 दिसंबर को एटा जिले के कटरा निवासी अधिवक्ता राजेंद्र शर्मा और लोकमनदास तिराहा निवासी रामू भटेले के बीच विवाद हुआ था. विवाद साल 2014 से एक मकान पर कब्जे को लेकर चल रहा था. बताया जाता है कि इस दौरान पथराव और फायरिंग भी हुई थी. गोली लगने से सुंदरलाल स्ट्रीट निवासी अरबाज घायल हो गया था. विवादित मकान में रहने वाली रेखा शर्मा ने अधिवक्ता राजेंद्र शर्मा और उनके परिजनों समेत सात लोगों के खिलाफ मारपीट कर घर से निकालने सहित तीन एफआईआर दर्ज कराई थी.


वीडियो वायरल होने के बाद आक्रोशित हुए अधिवक्ता
मामले में अधिवक्ता समेत सभी 7 आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया. मामला अभी कोर्ट में लंबित है. इस मामले का एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जो अधिवक्ता की गिरफ्तारी के समय बनाया गया था. वायरल वीडियो में पुलिस अधिवक्ता की पिटाई करती दिखाई दे रही है. वीडियो देखने के बाद अधिवक्ता आक्रोशित हो गए और शनिवार को राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के कई जिलों में प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.

कन्नौज में भी अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन

जिले में भी अधिवक्ताओं ने एक दिन के लिए काम बंद कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे अधिवक्ताओं ने डीएम को ज्ञापन सौंप कर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की. अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अजय कुमार यादव की अगुवाई में अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन किया.

कन्नौज में ज्ञापन देते अधिवक्ता.
कन्नौज में ज्ञापन देते अधिवक्ता.

एटा में भी अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन

जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जगत बहादुर सिंह और महामंत्री नरेंद्र वर्मा समेत तमाम पदाधिकारियों के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. अधिवक्ताओं ने सीएम योगी को संबोधित ज्ञापन एडीएम को सौंप कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की.

एटा में अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन.
एटा में अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन.

प्रयागराज में अधिवक्ताओं का प्रदर्शन

एटा में पुलिस के द्वारा अधिवक्ता से मारपीट के विरोध में जिले में अधिवक्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. डीएम को ज्ञापन सौंप कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. यूपी बार काउंसिल के अध्यक्ष जानकी शरण पांडे ने प्रदेश भर के वकीलों से शनिवार के दिन कार्य बंद कर विरोध करने की अपील की थी. जिसके बाद सैकड़ों की संख्या में जिले में अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन किया.

बहराइच में प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

अधिवक्ता संघ कैसरगंज के अध्यक्ष राज किशोर यादव के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान अधिवक्ताओं ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार शिव प्रसाद व सब रजिस्टार जितेंद्र यादव को सौंपा. अधिवक्ताओं ने मांग की है कि अगर दोषियों पर जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा. प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहें.

बहराइच में अधिवक्ताओं का प्रदर्शन.
बहराइच में अधिवक्ताओं का प्रदर्शन.

लखनऊ: एटा जिले में पुलिस द्वारा सरकारी अधिवक्ता की पिटाई से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने राजधानी लखनऊ, एटा और कन्नौज सहित कई जिलों में प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने प्रदेश सरकार और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहें. प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अधिवक्ता हजरतगंज के जीपीओ की ओर जा रहे थे. तभी सूचना पर पहुंची दो थानों की पुलिस ने उन्हें रोक लिया. अधिवक्ताओं ने दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई व पीड़ित अधिवक्ता को मुआवजा देने की मांग की.

अधिवक्ताओं ने किया प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन.


प्रदर्शन कर रहे अधिवक्ताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार यूपी को पुलिस राज्य बनाना चाह रही है. इस कारण सरकार पूरी तरह से मनमानी कर रही है. एटा में सरकारी अधिवक्ता राजेंद्र शर्मा की पुलिसकर्मियों ने जिस तरह से एक बाहुबली के इशारे पर पिटाई की और उनके मकान पर जबरन कब्जा कराया. अधिवक्ताओं ने कहा कि ड्रेस में होने के बावजूद एक अधिवक्ता के साथ पुलिसकर्मी ने मारपीट की. प्रदर्शन कर रहे अधिवक्ताओं ने कहा कि लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है, अभी इसकी शुरूआत है.

यह है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार 21 दिसंबर को एटा जिले के कटरा निवासी अधिवक्ता राजेंद्र शर्मा और लोकमनदास तिराहा निवासी रामू भटेले के बीच विवाद हुआ था. विवाद साल 2014 से एक मकान पर कब्जे को लेकर चल रहा था. बताया जाता है कि इस दौरान पथराव और फायरिंग भी हुई थी. गोली लगने से सुंदरलाल स्ट्रीट निवासी अरबाज घायल हो गया था. विवादित मकान में रहने वाली रेखा शर्मा ने अधिवक्ता राजेंद्र शर्मा और उनके परिजनों समेत सात लोगों के खिलाफ मारपीट कर घर से निकालने सहित तीन एफआईआर दर्ज कराई थी.


वीडियो वायरल होने के बाद आक्रोशित हुए अधिवक्ता
मामले में अधिवक्ता समेत सभी 7 आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया. मामला अभी कोर्ट में लंबित है. इस मामले का एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जो अधिवक्ता की गिरफ्तारी के समय बनाया गया था. वायरल वीडियो में पुलिस अधिवक्ता की पिटाई करती दिखाई दे रही है. वीडियो देखने के बाद अधिवक्ता आक्रोशित हो गए और शनिवार को राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के कई जिलों में प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.

कन्नौज में भी अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन

जिले में भी अधिवक्ताओं ने एक दिन के लिए काम बंद कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे अधिवक्ताओं ने डीएम को ज्ञापन सौंप कर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की. अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अजय कुमार यादव की अगुवाई में अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन किया.

कन्नौज में ज्ञापन देते अधिवक्ता.
कन्नौज में ज्ञापन देते अधिवक्ता.

एटा में भी अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन

जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जगत बहादुर सिंह और महामंत्री नरेंद्र वर्मा समेत तमाम पदाधिकारियों के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. अधिवक्ताओं ने सीएम योगी को संबोधित ज्ञापन एडीएम को सौंप कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की.

एटा में अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन.
एटा में अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन.

प्रयागराज में अधिवक्ताओं का प्रदर्शन

एटा में पुलिस के द्वारा अधिवक्ता से मारपीट के विरोध में जिले में अधिवक्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. डीएम को ज्ञापन सौंप कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. यूपी बार काउंसिल के अध्यक्ष जानकी शरण पांडे ने प्रदेश भर के वकीलों से शनिवार के दिन कार्य बंद कर विरोध करने की अपील की थी. जिसके बाद सैकड़ों की संख्या में जिले में अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन किया.

बहराइच में प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

अधिवक्ता संघ कैसरगंज के अध्यक्ष राज किशोर यादव के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान अधिवक्ताओं ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार शिव प्रसाद व सब रजिस्टार जितेंद्र यादव को सौंपा. अधिवक्ताओं ने मांग की है कि अगर दोषियों पर जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा. प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहें.

बहराइच में अधिवक्ताओं का प्रदर्शन.
बहराइच में अधिवक्ताओं का प्रदर्शन.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.