ETV Bharat / state

लखनऊ: तहसील सदर में अधिवक्ताओं ने लेखपाल को पीटा, धरने पर बैठे साथी लेखपाल - लखनऊ न्यूज टुडे

राजधानी लखनऊ में बुधवार को तहसील सदर में कार्यरत लेखपाल को कुछ अधिवक्ताओं द्वारा किसी बात को लेकर मारपीट कर घायल कर दिया गया. इस घटना से आक्रोशित अन्य लेखपालों ने अधिवक्ताओं के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने की मांग की.

तहसील सदर में धरने पर बैठे लेखपाल.
तहसील सदर में धरने पर बैठे लेखपाल.
author img

By

Published : Sep 24, 2020, 1:14 AM IST

लखनऊ: बुधववार को तहसील सदर में कार्यरत लेखपाल प्रिंस राजीव को किसी बात को लेकर कुछ अधिवक्ताओं ने परिसर में मारपीट कर घायल कर दिया. इस दौरान उन्हें तहसील में उपस्थित लेखपालों द्वारा बचाया गया. इससे आक्रोशित लेखपालों ने मारपीट करने वाले अधिवक्ताओं के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने की मांग की और लेखपाल तहसील सभागार में एकत्रित रहे.


बताया जाता है कि तहसील सदर में बुधवार को लेखपाल को कुछ अधिवक्ताओं द्वारा किसी बात को लेकर मारपीट कर घायल कर दिया गया. पीड़ित अधिवक्ता प्रिंस राजीव को साथी लेखपालों ने किसी तरह बचाया. इसके बाद आक्रोशित लेखपालों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. इस पूरे प्रकरण की शिकायत उप जिलाधिकारी से की गई और आरोपी अधिवक्ताओं पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई. लेकिन देर शाम तक जब अधिवक्ता पर मुकदमा दर्ज नहीं हुआ तो लेखपाल संघ की तरफ से तहसील के सभागार में आक्रोशित लेखपाल इकट्ठा हो गए.

आक्रोशित लेखपालों ने सदर के सभागार में नारेबाजी शुरू कर दी. आक्रोशित लेखपालों ने कार्य बहिष्कार की धमकी भी दी है. वहीं इस मामले को लेकर लेखपाल संघ की तरफ से मांग की गई है कि जब तक कार्रवाई नहीं होगी तब तक वे धरने पर रहेंगे.

लखनऊ: बुधववार को तहसील सदर में कार्यरत लेखपाल प्रिंस राजीव को किसी बात को लेकर कुछ अधिवक्ताओं ने परिसर में मारपीट कर घायल कर दिया. इस दौरान उन्हें तहसील में उपस्थित लेखपालों द्वारा बचाया गया. इससे आक्रोशित लेखपालों ने मारपीट करने वाले अधिवक्ताओं के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने की मांग की और लेखपाल तहसील सभागार में एकत्रित रहे.


बताया जाता है कि तहसील सदर में बुधवार को लेखपाल को कुछ अधिवक्ताओं द्वारा किसी बात को लेकर मारपीट कर घायल कर दिया गया. पीड़ित अधिवक्ता प्रिंस राजीव को साथी लेखपालों ने किसी तरह बचाया. इसके बाद आक्रोशित लेखपालों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. इस पूरे प्रकरण की शिकायत उप जिलाधिकारी से की गई और आरोपी अधिवक्ताओं पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई. लेकिन देर शाम तक जब अधिवक्ता पर मुकदमा दर्ज नहीं हुआ तो लेखपाल संघ की तरफ से तहसील के सभागार में आक्रोशित लेखपाल इकट्ठा हो गए.

आक्रोशित लेखपालों ने सदर के सभागार में नारेबाजी शुरू कर दी. आक्रोशित लेखपालों ने कार्य बहिष्कार की धमकी भी दी है. वहीं इस मामले को लेकर लेखपाल संघ की तरफ से मांग की गई है कि जब तक कार्रवाई नहीं होगी तब तक वे धरने पर रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.