लखनऊ: सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता सुबुही खान ने महमूद प्राचा और मौलाना कल्बे जवाद के खिलाफ लखनऊ के चौक थाने में तहरीर दी है. सुबुही का आरोप है कि महमूद प्राचा और मौलाना कल्बे ने अल्पसंख्यक समाज को भड़काकर धार्मिक उन्माद फैलाने का प्रयास किया है.
उन्माद फैलाने का किया प्रयास:
- दरअसल शनिवार को शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद के आवास पर एक प्रेस वार्ता हुई थी.
- इसमें मौलाना कल्बे ने दलित और अल्पसंख्यक समाज के देश में सुरक्षित न होने की बात कही थी.
- मौलाना ने कहा देश में अल्पसंख्यक समाज के लोगों की लिंचिंग हो रही है.
- लिंचिंग से बचने के लिए अल्पसंख्यक समाज के लोगों को अपने घर में हथियार रखने चाहिए.
- इसके बाद अधिवक्ता सुबुही खान ने चौक थाने में मौलाना और महमूद प्राचा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.
- महिला का आरोप है कि मौलाना और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता महमूद प्राचा ने विशेष समुदाय को भड़काकर धार्मिक उन्माद फैलाने का प्रयास किया है.
गौरतलब है कि शनिवार के बाद से ही इस मामले पर अलग अलग प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई थी. कहीं न कहीं इसके पक्ष और विपक्ष में लोग खड़े होते हुए दिखाई दे रहे थे. वहीं अब मेरठ के रहने वाली सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता और सामाजिक कार्यकर्ता सुबुही खान ने लखनऊ पहुंच कर एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस का कहना है मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.