ETV Bharat / state

राज्य आय का अग्रिम अनुमान जारी, आर्थिक गतिविधियों में सुधार के दावे - प्रति व्यक्ति आय

अर्थ एवं संख्या प्रभाग राज्य नियोजन संस्थान ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के राज्य आय के अग्रिम अनुमान स्थिर (2011-12) एवं प्रचलित भावों पर जारी किये हैं. इन अनुमान में प्रदेश में आर्थिक गतिविधियों में सुधार के दावे किए गए हैं.

राज्य आय के अग्रिम अनुमान जारी
राज्य आय के अग्रिम अनुमान जारी
author img

By

Published : Mar 6, 2021, 10:42 PM IST

लखनऊ : अर्थ एवं संख्या प्रभाग राज्य नियोजन संस्थान ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के राज्य आय के अग्रिम अनुमान स्थिर (2011-12) एवं प्रचलित भावों पर जारी किये हैं. इन अनुमान में प्रदेश में आर्थिक गतिविधियों में सुधार के दावे किए गए हैं. अर्थ एवं निदेशक विवेक ने बताया कि सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) तथा निवल राज्य घरेलू उत्पाद (एनएसडीपी) के वर्ष 2020-21 के अग्रिम अनुमान के भावों पर सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) में 6.4 प्रतिशत की वृद्धि अनुमानित की गयी है.

यह है स्थिति

वर्ष 2020-21 में स्थिर (2011-12) भावों पर सकल राज्य घरेलू मूल्य वर्धन (जीएसवीए) में प्राथमिक, द्वितीयक तथा तृतीयक खण्डों की वृद्धि दर क्रमशः 3.7 प्रतिशत, 8.0 प्रतिशत तथा -8.5 प्रतिशत अनुमानित हुई है. इस प्रकार प्राथमिक खण्ड में वृद्धि परिलक्षित हुई है. वर्ष 2020-21 में स्थिर (2011-12) भावों पर निवल राज्य घरेलू उत्पाद (एनएसडीपी) में -6.6 प्रतिशत की वृद्धि दर अनुमानित की गयी है. निदेशक अर्थ एवं संख्या ने बताया कि प्रचलित भावों पर निवल राज्य घरेलू उत्पाद (एनएसडीपी) के संदर्भ में वर्ष 2020-21 की प्रतिव्यक्ति आय में -0.4 प्रतिशत की वृद्धि दृष्टिगोचर हुई है.

प्रति व्यक्ति आय 65 हजार 704

इस प्रकार प्रति व्यक्ति आय वर्ष 2019-20 में रू. 65,704 से घटकर वर्ष 2020-21 में रू. 65,431 आंकलित हुई. वर्ष 2020-21 में प्रचलित भावों पर सकल राज्य मूल्य वर्धन (जीएसवीए) का खण्डवार वितरण इस प्रकार है- (क) प्राथमिक खण्ड-27.5 प्रतिशत (ख) द्वितीयक खण्ड-23.6 प्रतिशत तथा (ग) तृतीयक खण्ड-48.9 प्रतिशत. स्थिर भावों (2011-12) पर राज्य आय अनुमान बाजार मूल्यों पर सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) वर्ष 2020-21 के अग्रिम अनुमानों के अनुसार स्थिर (2011-12) भावों पर प्रदेश का सकल राज्य घरेलू उत्पाद रू. 10,92,624 करोड़ अनुमानित किया गया है, जबकि वर्ष 2019-20 के त्वरित अनुमानों के अनुसार सकल राज्य घरेलू उत्पाद रू. 11,66,817 करोड़ आंकलित किया गया था. इस प्रकार वर्ष 2020-21 में सकल राज्य घरेलू उत्पाद में -6.4 प्रतिशत की वृद्धि दर परिलक्षित हुई है. बुनियादी मूल्यों पर सकल राज्य मूल्यवर्धन (जीएसवीए) वर्ष 2020-21 में स्थिर (2011-12) भावों पर सकल राज्य मूल्यवर्धन रू. 10,38,868 करोड़ अनुमानित किया गया है.

लखनऊ : अर्थ एवं संख्या प्रभाग राज्य नियोजन संस्थान ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के राज्य आय के अग्रिम अनुमान स्थिर (2011-12) एवं प्रचलित भावों पर जारी किये हैं. इन अनुमान में प्रदेश में आर्थिक गतिविधियों में सुधार के दावे किए गए हैं. अर्थ एवं निदेशक विवेक ने बताया कि सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) तथा निवल राज्य घरेलू उत्पाद (एनएसडीपी) के वर्ष 2020-21 के अग्रिम अनुमान के भावों पर सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) में 6.4 प्रतिशत की वृद्धि अनुमानित की गयी है.

यह है स्थिति

वर्ष 2020-21 में स्थिर (2011-12) भावों पर सकल राज्य घरेलू मूल्य वर्धन (जीएसवीए) में प्राथमिक, द्वितीयक तथा तृतीयक खण्डों की वृद्धि दर क्रमशः 3.7 प्रतिशत, 8.0 प्रतिशत तथा -8.5 प्रतिशत अनुमानित हुई है. इस प्रकार प्राथमिक खण्ड में वृद्धि परिलक्षित हुई है. वर्ष 2020-21 में स्थिर (2011-12) भावों पर निवल राज्य घरेलू उत्पाद (एनएसडीपी) में -6.6 प्रतिशत की वृद्धि दर अनुमानित की गयी है. निदेशक अर्थ एवं संख्या ने बताया कि प्रचलित भावों पर निवल राज्य घरेलू उत्पाद (एनएसडीपी) के संदर्भ में वर्ष 2020-21 की प्रतिव्यक्ति आय में -0.4 प्रतिशत की वृद्धि दृष्टिगोचर हुई है.

प्रति व्यक्ति आय 65 हजार 704

इस प्रकार प्रति व्यक्ति आय वर्ष 2019-20 में रू. 65,704 से घटकर वर्ष 2020-21 में रू. 65,431 आंकलित हुई. वर्ष 2020-21 में प्रचलित भावों पर सकल राज्य मूल्य वर्धन (जीएसवीए) का खण्डवार वितरण इस प्रकार है- (क) प्राथमिक खण्ड-27.5 प्रतिशत (ख) द्वितीयक खण्ड-23.6 प्रतिशत तथा (ग) तृतीयक खण्ड-48.9 प्रतिशत. स्थिर भावों (2011-12) पर राज्य आय अनुमान बाजार मूल्यों पर सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) वर्ष 2020-21 के अग्रिम अनुमानों के अनुसार स्थिर (2011-12) भावों पर प्रदेश का सकल राज्य घरेलू उत्पाद रू. 10,92,624 करोड़ अनुमानित किया गया है, जबकि वर्ष 2019-20 के त्वरित अनुमानों के अनुसार सकल राज्य घरेलू उत्पाद रू. 11,66,817 करोड़ आंकलित किया गया था. इस प्रकार वर्ष 2020-21 में सकल राज्य घरेलू उत्पाद में -6.4 प्रतिशत की वृद्धि दर परिलक्षित हुई है. बुनियादी मूल्यों पर सकल राज्य मूल्यवर्धन (जीएसवीए) वर्ष 2020-21 में स्थिर (2011-12) भावों पर सकल राज्य मूल्यवर्धन रू. 10,38,868 करोड़ अनुमानित किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.