ETV Bharat / state

UP ELECTION 2022: जानें दूसरे चरण में कौन है सबसे अमीर और गरीब प्रत्याशी, सपा में सर्वाधिक दागी

यूपी में दूसरे चरण में नौ जिलों की 55 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है तो वहीं, दूसरे चरण में करोड़पति उम्मीदवारों की भरमार है. भाजपा के तो 53 में से 52 प्रत्याशी करोड़पति हैं तो इस सूची में सपा के 52 में से 48, बसपा के 55 में से 46, कांग्रेस के 54 में से 31, रालोद के 3 में से 2, आम आदमी पार्टी के 49 में से 16 और एआईएमआईएम के 19 में से सात प्रत्याशी करोड़पति हैं. हालांकि इसमें भी सबसे अधिक अमीर प्रत्याशियों की बात करें तो शीर्ष तीन में रामपुर से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे नवाब काजिम अली खान पहले पायदान पर हैं तो वहीं सबसे गरीब प्रत्याशी की सूची में शाहजहांपुर से चुनाव लड़ रहे संजय कुमार का नाम है, जिनके पास कुल 6700 रुपये की संपत्ति है.

ADR report Most tainted in SP and BJP is full of crorepati candidates  lucknow latest news  etv bharat up news  UP Assembly Election 2022  Uttar Pradesh Assembly Election 2022  UP Election 2022 Prediction  UP Election Results 2022  UP Election 2022 Opinion Poll  UP 2022 Election Campaign highlights  UP Election 2022 live  UP Election 2022 Prediction  UP Election Results 2022  UP Election 2022 Opinion Poll  second phase polling  ADR रिपोर्ट  सपा में सर्वाधिक दागी  भाजपा में करोड़पति प्रत्याशियों की भरमा  भाजपा में करोड़पति प्रत्याशियों की भरमार  यूपी इलेक्शन वॉच  एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स  Association for Democratic Reforms  अमरोहा के नौगांवा विधानसभा  आम आदमी पार्टी  दागी उम्मीदवारों की सूची  बरेली कैंट से सपा प्रत्याशी सुप्रिया ऐरन  राष्ट्रीय परिवर्तन दल, news
ADR report Most tainted in SP and BJP is full of crorepati candidates lucknow latest news etv bharat up news UP Assembly Election 2022 Uttar Pradesh Assembly Election 2022 UP Election 2022 Prediction UP Election Results 2022 UP Election 2022 Opinion Poll UP 2022 Election Campaign highlights UP Election 2022 live UP Election 2022 Prediction UP Election Results 2022 UP Election 2022 Opinion Poll second phase polling ADR रिपोर्ट सपा में सर्वाधिक दागी भाजपा में करोड़पति प्रत्याशियों की भरमा भाजपा में करोड़पति प्रत्याशियों की भरमार यूपी इलेक्शन वॉच एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स Association for Democratic Reforms अमरोहा के नौगांवा विधानसभा आम आदमी पार्टी दागी उम्मीदवारों की सूची बरेली कैंट से सपा प्रत्याशी सुप्रिया ऐरन राष्ट्रीय परिवर्तन दल, news
author img

By

Published : Feb 11, 2022, 1:09 PM IST

Updated : Feb 12, 2022, 1:05 PM IST

हैदराबाद: यूपी में दूसरे चरण में नौ जिलों की 55 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है तो वहीं, दूसरे चरण में करोड़पति उम्मीदवारों की भरमार है. भाजपा के तो 53 में से 52 प्रत्याशी करोड़पति हैं तो इस सूची में सपा के 52 में से 48, बसपा के 55 में से 46, कांग्रेस के 54 में से 31, रालोद के 3 में से 2, आम आदमी पार्टी के 49 में से 16 और एआईएमआईएम के 19 में से सात प्रत्याशी करोड़पति हैं. हालांकि इसमें भी सबसे अधिक अमीर प्रत्याशियों की बात करें तो शीर्ष तीन में रामपुर से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे नवाब काजिम अली खान पहले पायदान पर हैं. नवाब काजिम के पास 296 करोड़ से अधिक की संपत्ति है. दूसरे नंबर पर बरेली कैंट से सपा प्रत्याशी सुप्रिया ऐरन हैं, जिनके पास 157 करोड़ से अधिक की संपत्ति है तो वहीं तीसरे स्थान पर अमरोहा के नौगांवा विधानसभा से चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र नागपाल हैं, जिनके पास कुल 140 करोड़ से अधिक की संपत्ति है. दरअसल, उक्त जानकारी यूपी इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (Association for Democratic Reforms) की ओर से जारी रिपोर्ट में दी गई है.

देनदारी में टॉप पर हैं ये...

जिन प्रत्याशियों पर सबसे अधिक देनदारी है, उनमें बदायूं की सहजवान सीट से राष्ट्रीय परिवर्तन दल के उम्मीदवार कुणाल सिंह हैं, जिनके ऊपर 88 करोड़ से अधिक की देनदारी है. देवेंद्र नागपाल पर 21 करोड़ और बिजनौर की नेहटूर सुरक्षित सीट से भाजपा उम्मीदवार ओंकार के सिर पर 12 करोड़ से अधिक की देनदारी है.

दूसरे चरण के सबसे अमीर प्रत्याशी
दूसरे चरण के सबसे अमीर प्रत्याशी

इन 96 प्रत्याशियों के पास है इतनी संपत्ति

अगर प्रत्याशियों की संपत्ति की बात करें 96 उम्मीदवारों के पास पांच करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है. वहीं, 90 के पास दो से पांच करोड़ के बीच की संपत्ति है. इसके अलावा 147 उम्मीदवारों ने खुद के पास 50 लाख से दो करोड़ के बीच संपत्ति होने की जानकारी दी है तो 155 प्रत्याशियों के पास 10 से 50 लाख के बीच की संपत्ति है. वहीं, इस सूची में 96 ऐसे उम्मीदवार हैं, जिनकी कुल संपत्ति 10 लाख से भी कम है.

हालांकि, करोड़पति प्रत्याशियों के साथ ही कम संपत्ति या गरीब उम्मीदवार भी अबकी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जिसमें शाहजहांपुर से चुनाव लड़ रहे संजय कुमार की कुल संपत्ति 6700 रुपये है. वहीं बिजनौर की नेहटूर विधानसभा सीट से आप प्रत्याशी विशाल कुमार के पास 13,500 हैं और सहारनपुर की सदर सीट से आप पार्टी प्रत्याशी उस्मान मलिक के पास 15000 की कुल जमा पूंजी है.

दूसरे चरण के सबसे गरीब प्रत्याशी
दूसरे चरण के सबसे गरीब प्रत्याशी

इसे भी पढ़ें - बसपा प्रत्याशी आशुतोष त्रिपाठी ने कहा- ब्राह्मणों की तरफ उठने वाले हाथों को काट दिया जाएगा

सपा में सबसे अधिक दागी

यूपी में दूसरे चरण में नौ जिलों की 55 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है तो वहीं दूसरे चरण की विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों में 25% उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. जिसमें 19% पर हत्या, लूट और डकैती जैसे गंभीर अपराधों के तहत मुकदमे भी चल रहे हैं. वहीं, 45% प्रत्याशी करोड़पति हैं. आपराधिक रिकॉर्ड और संपत्ति का यह ब्यौरा यूपी इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (Association for Democratic Reforms) ने दूसरे चरण के उम्मीदवारों के दाखिले हलफनामे के अध्ययन के आधार पर जारी किए हैं.

दूसरे चरण में नौ जिलों अमरोहा, बरेली, बिजनौर, बदायूं, मुरादाबाद, रामपुर, सहारनपुर, संभल और शाहजहांपुर की 55 सीटों पर चुनाव होना है. कुल 586 उम्मीदवार मैदान में हैं. एडीआर ने 584 प्रत्याशियों के दाखिल हलफनामे का अध्ययन कर यह रिपोर्ट जारी की है. जिसमें दागी उम्मीदवारों की सूची में समाजवादी पार्टी ने सर्वाधिक 35 उम्मीदवार उतारे हैं. सपा के 52 उम्मीदवारों में 35 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं.

वहीं, कांग्रेस के 54 में से 23 पर, बसपा के 36 में से 20 पर, भाजपा के 53 में से 18 पर, रालोद के 3 में से 1 पर और आम आदमी पार्टी के 49 में से सात उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. इधर, गंभीर अपराधों की बात करें तो इस सूची में भी सपा के ही प्रत्याशी सर्वाधिक हैं. हत्या, लूट, डकैती, बलवा जैसी गंभीर धाराओं में जिन प्रत्याशियों पर मामले दर्ज हैं, उनमें सपा के 52 में से 25 उम्मीदवार, कांग्रेस के 54 में से 16, बसपा के 55 में से 15, भाजपा के 53 में से 11, रालोद के 3 में से 1 और आम आदमी पार्टी के 49 में से सात प्रत्याशियों पर गंभीर धाराओं के मामले दर्ज हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

हैदराबाद: यूपी में दूसरे चरण में नौ जिलों की 55 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है तो वहीं, दूसरे चरण में करोड़पति उम्मीदवारों की भरमार है. भाजपा के तो 53 में से 52 प्रत्याशी करोड़पति हैं तो इस सूची में सपा के 52 में से 48, बसपा के 55 में से 46, कांग्रेस के 54 में से 31, रालोद के 3 में से 2, आम आदमी पार्टी के 49 में से 16 और एआईएमआईएम के 19 में से सात प्रत्याशी करोड़पति हैं. हालांकि इसमें भी सबसे अधिक अमीर प्रत्याशियों की बात करें तो शीर्ष तीन में रामपुर से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे नवाब काजिम अली खान पहले पायदान पर हैं. नवाब काजिम के पास 296 करोड़ से अधिक की संपत्ति है. दूसरे नंबर पर बरेली कैंट से सपा प्रत्याशी सुप्रिया ऐरन हैं, जिनके पास 157 करोड़ से अधिक की संपत्ति है तो वहीं तीसरे स्थान पर अमरोहा के नौगांवा विधानसभा से चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र नागपाल हैं, जिनके पास कुल 140 करोड़ से अधिक की संपत्ति है. दरअसल, उक्त जानकारी यूपी इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (Association for Democratic Reforms) की ओर से जारी रिपोर्ट में दी गई है.

देनदारी में टॉप पर हैं ये...

जिन प्रत्याशियों पर सबसे अधिक देनदारी है, उनमें बदायूं की सहजवान सीट से राष्ट्रीय परिवर्तन दल के उम्मीदवार कुणाल सिंह हैं, जिनके ऊपर 88 करोड़ से अधिक की देनदारी है. देवेंद्र नागपाल पर 21 करोड़ और बिजनौर की नेहटूर सुरक्षित सीट से भाजपा उम्मीदवार ओंकार के सिर पर 12 करोड़ से अधिक की देनदारी है.

दूसरे चरण के सबसे अमीर प्रत्याशी
दूसरे चरण के सबसे अमीर प्रत्याशी

इन 96 प्रत्याशियों के पास है इतनी संपत्ति

अगर प्रत्याशियों की संपत्ति की बात करें 96 उम्मीदवारों के पास पांच करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है. वहीं, 90 के पास दो से पांच करोड़ के बीच की संपत्ति है. इसके अलावा 147 उम्मीदवारों ने खुद के पास 50 लाख से दो करोड़ के बीच संपत्ति होने की जानकारी दी है तो 155 प्रत्याशियों के पास 10 से 50 लाख के बीच की संपत्ति है. वहीं, इस सूची में 96 ऐसे उम्मीदवार हैं, जिनकी कुल संपत्ति 10 लाख से भी कम है.

हालांकि, करोड़पति प्रत्याशियों के साथ ही कम संपत्ति या गरीब उम्मीदवार भी अबकी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जिसमें शाहजहांपुर से चुनाव लड़ रहे संजय कुमार की कुल संपत्ति 6700 रुपये है. वहीं बिजनौर की नेहटूर विधानसभा सीट से आप प्रत्याशी विशाल कुमार के पास 13,500 हैं और सहारनपुर की सदर सीट से आप पार्टी प्रत्याशी उस्मान मलिक के पास 15000 की कुल जमा पूंजी है.

दूसरे चरण के सबसे गरीब प्रत्याशी
दूसरे चरण के सबसे गरीब प्रत्याशी

इसे भी पढ़ें - बसपा प्रत्याशी आशुतोष त्रिपाठी ने कहा- ब्राह्मणों की तरफ उठने वाले हाथों को काट दिया जाएगा

सपा में सबसे अधिक दागी

यूपी में दूसरे चरण में नौ जिलों की 55 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है तो वहीं दूसरे चरण की विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों में 25% उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. जिसमें 19% पर हत्या, लूट और डकैती जैसे गंभीर अपराधों के तहत मुकदमे भी चल रहे हैं. वहीं, 45% प्रत्याशी करोड़पति हैं. आपराधिक रिकॉर्ड और संपत्ति का यह ब्यौरा यूपी इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (Association for Democratic Reforms) ने दूसरे चरण के उम्मीदवारों के दाखिले हलफनामे के अध्ययन के आधार पर जारी किए हैं.

दूसरे चरण में नौ जिलों अमरोहा, बरेली, बिजनौर, बदायूं, मुरादाबाद, रामपुर, सहारनपुर, संभल और शाहजहांपुर की 55 सीटों पर चुनाव होना है. कुल 586 उम्मीदवार मैदान में हैं. एडीआर ने 584 प्रत्याशियों के दाखिल हलफनामे का अध्ययन कर यह रिपोर्ट जारी की है. जिसमें दागी उम्मीदवारों की सूची में समाजवादी पार्टी ने सर्वाधिक 35 उम्मीदवार उतारे हैं. सपा के 52 उम्मीदवारों में 35 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं.

वहीं, कांग्रेस के 54 में से 23 पर, बसपा के 36 में से 20 पर, भाजपा के 53 में से 18 पर, रालोद के 3 में से 1 पर और आम आदमी पार्टी के 49 में से सात उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. इधर, गंभीर अपराधों की बात करें तो इस सूची में भी सपा के ही प्रत्याशी सर्वाधिक हैं. हत्या, लूट, डकैती, बलवा जैसी गंभीर धाराओं में जिन प्रत्याशियों पर मामले दर्ज हैं, उनमें सपा के 52 में से 25 उम्मीदवार, कांग्रेस के 54 में से 16, बसपा के 55 में से 15, भाजपा के 53 में से 11, रालोद के 3 में से 1 और आम आदमी पार्टी के 49 में से सात प्रत्याशियों पर गंभीर धाराओं के मामले दर्ज हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Feb 12, 2022, 1:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.