ETV Bharat / state

Admission News : नेशनल पीजी काॅलेज में प्रवेश परीक्षा में नहीं होगी निगेटिव मार्किंग - Entrance Exam in Lucknow

नेशनल पीजी काॅलेज में सत्र 2023-2024 की स्नातक प्रवेश प्रक्रिया की घोषणा कर दी है. इसके तहत प्रवेश परीक्षा 10 जुलाई तक आयोजित की जाएगी. कॉलेज में स्नातक के विभिन्न पाठ्यक्रमों में 1790 सीटें हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 6, 2023, 4:35 PM IST

लखनऊ : नेशनल पीजी काॅलेज में सत्र 2023-24 में स्नातक के बीए, बीकाम, बीएससी (बायो ग्रुप), बीएससी (मैथ ग्रुप), बीबीए, बीबीए (एमएस/डिजिटल बिजिनेस), बीसीए, बीकाम (आनर्स), बीवॉक (बैकिंग) एवं बीवॉक (सॉफ्टवेयर) की प्रवेश परीक्षा साथ जुलाई से दो पालियों में शुरू हो रही है.

यह प्रवेश परीक्षा 10 जुलाई तक आयोजित की जाएगी. अभी तक कॉलेज में स्नातक के विभिन्न पाठ्यक्रमों में 1790 सीटें हैं. इसके सापेक्ष कुल 9141 आवेदन पत्र प्राप्त हुए है. 7000 से अधिक आवेदन आ चुके हैं. ऐसे में कॉलेज प्रशासन ने इस बार की प्रवेश परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग को हटा दिया है. यह जानकारी प्राचार्य प्रो. देवेन्द्र कुमार सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि 7 जुलाई को प्रथम पाली में बीकाम प्रात: 11:00 बजे से 12:30 बजे तक तथा द्वितीय पाली में बीएससी (बायो गु्रप) का दोपहर 2:00 बजे 03:30 बजे तक प्रस्तावित है.

प्राचार्य ने बताया कि प्रश्नपत्र में 100 प्रश्न होंगे और इनका माध्यम हिन्दी व अंग्रेजी दोनों में होगा. 100 प्रश्नों में 50 प्रश्न कक्षा 12 तक के पाठ्यक्रम से, 20 प्रश्न जनरल स्टडीज से, 20 प्रश्न रीजनींग एंड एप्टीट्टूड से, 5 प्रश्न हिन्दी एवं 5 प्रश्न अंग्रेजी भाषा से आएंगे. प्रश्नपत्र में 12 का पाठ्यक्रम होगा. हर प्रश्न एक अंक का होगा, प्रश्नपत्र में निगेटिव मार्किंग नहीं है. परीक्षा 90 मिनट की ओएमआर वेस्ड सवालों का जवाब देना होगा. नेशनल पीजी कॉलेज में जुलाई से शुरू होने वाले नए विषयों की फीस भी तय कर दी गई है. एमएससी केमेस्ट्री एमएससी पब्लिक हेल्थ की प्रति सेमेस्टर फीस ₹16000 रखी गई है. वहीं बीवी डिजिटल बिजनेस पाठ्यक्रम की प्रति सेमेस्टर फीस ₹32000 तय की गई है.

यह भी पढ़ें : Lucknow University : एलएलबी पांच वर्षीय कोर्स में सबसे ज्यादा मारामारी, एक सीट पर 37 दावेदार

लखनऊ : नेशनल पीजी काॅलेज में सत्र 2023-24 में स्नातक के बीए, बीकाम, बीएससी (बायो ग्रुप), बीएससी (मैथ ग्रुप), बीबीए, बीबीए (एमएस/डिजिटल बिजिनेस), बीसीए, बीकाम (आनर्स), बीवॉक (बैकिंग) एवं बीवॉक (सॉफ्टवेयर) की प्रवेश परीक्षा साथ जुलाई से दो पालियों में शुरू हो रही है.

यह प्रवेश परीक्षा 10 जुलाई तक आयोजित की जाएगी. अभी तक कॉलेज में स्नातक के विभिन्न पाठ्यक्रमों में 1790 सीटें हैं. इसके सापेक्ष कुल 9141 आवेदन पत्र प्राप्त हुए है. 7000 से अधिक आवेदन आ चुके हैं. ऐसे में कॉलेज प्रशासन ने इस बार की प्रवेश परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग को हटा दिया है. यह जानकारी प्राचार्य प्रो. देवेन्द्र कुमार सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि 7 जुलाई को प्रथम पाली में बीकाम प्रात: 11:00 बजे से 12:30 बजे तक तथा द्वितीय पाली में बीएससी (बायो गु्रप) का दोपहर 2:00 बजे 03:30 बजे तक प्रस्तावित है.

प्राचार्य ने बताया कि प्रश्नपत्र में 100 प्रश्न होंगे और इनका माध्यम हिन्दी व अंग्रेजी दोनों में होगा. 100 प्रश्नों में 50 प्रश्न कक्षा 12 तक के पाठ्यक्रम से, 20 प्रश्न जनरल स्टडीज से, 20 प्रश्न रीजनींग एंड एप्टीट्टूड से, 5 प्रश्न हिन्दी एवं 5 प्रश्न अंग्रेजी भाषा से आएंगे. प्रश्नपत्र में 12 का पाठ्यक्रम होगा. हर प्रश्न एक अंक का होगा, प्रश्नपत्र में निगेटिव मार्किंग नहीं है. परीक्षा 90 मिनट की ओएमआर वेस्ड सवालों का जवाब देना होगा. नेशनल पीजी कॉलेज में जुलाई से शुरू होने वाले नए विषयों की फीस भी तय कर दी गई है. एमएससी केमेस्ट्री एमएससी पब्लिक हेल्थ की प्रति सेमेस्टर फीस ₹16000 रखी गई है. वहीं बीवी डिजिटल बिजनेस पाठ्यक्रम की प्रति सेमेस्टर फीस ₹32000 तय की गई है.

यह भी पढ़ें : Lucknow University : एलएलबी पांच वर्षीय कोर्स में सबसे ज्यादा मारामारी, एक सीट पर 37 दावेदार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.