लखनऊ: कोरोना वायरस के दौरान प्रशासनिक अधिकारी मानवता की मिसाल पेश करते हुए हर जरूरतमंद तक खाना पहुंचाने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं. बुधवार को मलिहाबाद के कई जगहों पर उपजिलाधिकारी मलिहाबाद विकास कुमार सिंह के नेतृत्व में नायब तहसीलदार शैलेन्द्र सिंह ने खाने के पैकेट के साथ खाद्य सामग्री के पैकेट पुरवा गांव सहित कई दर्जनों गावों में बंटवाए. वहीं उपजिलाधिकारी मलिहाबाद विकास कुमार सिंह के नेतृत्व में लगातार कम्युनिटी किचन में बने स्वच्छ खाने को आश्रयहीन, मजदूरों और जरूरतमंदों में वितरित कराया जा रहा है.
लॉकडाउन में दिहाड़ी मजदूर, मनरेगा मजदूर, निराश्रित लोग, वृद्धों सहित तमाम जरूरतमन्दों को जब खाना पहुंचाया जाता है तो वह प्रशासन को दुआएं देते हैं. तहसील प्रशासन की भी पूरी कोशिश रहती है कि हर भूखे को खाना मिल सके. इसके लिए लगातार मलिहाबाद तहसील प्रशासन प्रयासरत है.
कोरोना वायरस जैसी महामारी से उपजे संकट के बीच मलिहाबाद प्रशासन लगातार गांव-गांव में पहुंचकर लोगों को खाद्य सामग्री उपलब्ध करवा रहा है. लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो, इसलिए तहसील प्रशासन की ओर से टोल फ्री नंबर जारी किया गया है.
इसे भी पढ़ें- UP के 15 जिलों के 100 कोरोना हॉट स्पॉट आज रात से होंगे सील