लखनऊ: राजधानी में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. कोविड के संक्रमण को लेकर यूपी में अलर्ट का माहौल है. ऐसे में प्रशासन भी सख्ती के साथ कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए कह रही है. रविवार की सुबह कोरोना के 30 संक्रमित मरीज मिलें. वहीं शनिवार को मार्च महीने में यूपी में सर्वाधिक मरीज पाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने 24 घन्टे में 442 मरीज रिकॉर्ड किए हैं. होली को देखते हुए शहर में कोरोना जांचों की संख्या बढ़ा दी गई.
भीड़ में न हो शामिल
सीएमओ डॉ. संजय भटनागर ने बताया कि कोरोना के केस एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं. एक बार फिर से लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. रविवार सुबह 30 मरीजों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. त्योहार नजदीक है ऐसे में भीड़भाड़ में शामिल होने से बचे. जितना संभव हो लोगों से दो गज की दूरी बनाकर रखे.
यहां चल रही फोकस टेस्टिंग
रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, बस स्टॉप पर एंटीजेन टेस्ट किए जा रहे हैं. वहीं बाजार, माल, मिठाई दुकान आदि भीड़-भाड़ वाले स्थान पर फोकस टेस्टिंग शुरू हो गई है. इसके अलावा दस्तक अभियान के तहत बाहरी राज्यों से आ रहे लोगों का ब्योरा भी जुटाया जा रहा है. लखनऊ के एसीएमओ डॉ. एमके सिंह के मुताबिक कोविड कंट्रोल रूम सक्रिय हो गया है. ऐसे में बाहर से आने वाले लोगों के नंबर पर कॉल कर 14 दिन तक मॉनिटरिंग की जाएगी.
48 घंटे में कोरोना से दूसरी मौत
राजधानी में करीब तीन महीने बाद 24 घंटे में 115 नए मरीज मिलने और एक मरीज की मौत हो जाने से स्वास्थ्य विभाग की धड़कनें बढ़ गई हैं. शनिवार को लगातार 48 घंटों में होने वाली दूसरी मौत हैं. वहीं गत 20 दिनों में यह छठवीं मौत है.
यहां मिल रहे ज्यादा मरीज
सबसे ज्यादा केस आलमबाग में 19, गोमतीनगर 16, इंदिरानगर व तालकटोरा में 10-10 और महानगर में 6 व जानकीपुरम, हसनगंज में 5-5 पॉजिटिव पाए गए.
इसे भी पढे़ं- कोरोना के डर से निजी स्कूलों में लग रहे ताले