लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार एक ओर विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की बात कर रही है. वहीं राजधानी के जवाहर नगर स्थित बेसिक विद्यालय के शिक्षक सुरक्षा व्यवस्था के नाम पर खानापूर्ति कर रहे हैं. वहीं इस मामले पर विद्यालय की इंचार्ज अजरा खातून ने बात करने से इनकार कर दिया.
बता दें कि बुधवार सुबह बच्चे विद्यालय की छत पर दीवार के पास बैठकर खेल रहे थे, जो काफी चिंताजनक था. वहीं विद्यालय के शिक्षक बच्चों पर नजर रखने के बजाय अपने-अपने कामों में व्यस्त दिखाई दे रहे थे. सवाल यह है कि जब बच्चे किसी हादसे का शिकार होंगे, तब विद्यालय प्रशासन जिम्मेदार होगा.