मेरठ: किसान संगठनों का भारत बंद आह्वान को लेकर जहां उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सख्त निर्देश दिए, वहीं पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में पुलिस प्रशासन न सिर्फ जिले भर में पुलिस चौकसी बढ़ा दी है, बल्कि किसान आंदोलन पर ड्रोन कैमरो से निगरानी रखी जा रही है. सुरक्षा के लिहाज से जिले को 12 जोन और 32 सेक्टरों में बांटा गया है. डीएसपी रैंक के अधिकारियों को जोन और थानाध्यक्षों को ट्रैक्टरों की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा पीएसी और आरएएफ फोर्स भी तैनात की गई. जबरन बाजार बंद कराने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
स्थानीय पुलिस के साथ एक कंपनी पीएसी और 2 कंपनियां आरएएफ की तैनात की गई हैं। मेरठ जिले को 12 जोन और 32 सेक्टरों में बांट कर पुलिस अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। चप्पे चप्पे पर पुलिस बल को अलर्ट किया गया है.