बदायूं: अयोध्या विवाद पर फैसले को लेकर प्रशासन ने कड़े इंतजाम कर लिए हैं. थाना प्रांगण में क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति को बुलाकर दोनों समुदाय को आश्वस्त कराया है कि फैसला चाहे जो भी हो शांति व्यवस्था बनाए रखें. वहीं एसडीएम दातागंज कुमार बहादुर सिंह ने बताया कि कोई भी भ्रामक और संप्रदायिक मैसेज सोशल मीडिया पर न डालें, जिससे समाज में अशांति व्याप्त हो. टि्वटर, फेसबुक, वाट्सऐप के माध्यम से किसी को कोई गलत संदेश न भेजें. अगर कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
शाहजहांपुर: जिले में अयोध्या विवाद पर फैसला आने के मद्देनजर पीस मीटिंग का आयोजन किया गया. इसमें सभी धर्मों के लोगों के साथ जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने मीटिंग की. जिला अधिकारी का कहना है कि शांति व्यवस्था कायम रखने के मकसद से सभी को समझाया गया है, साथ ही सभी ने शांति को लेकर आश्वस्त किया.
औरैया: अयोध्या फैसले को लेकर सरकार द्वारा निर्देशित मानकों के बाद लगातार अलग-अलग थाना क्षेत्र में समुदाय के लोगों के साथ पुलिस द्वारा मीटिंग की जा रही है. साथ ही हर मीटिंग में आपसी भाईचारा और स्नेह बरकार रखने की नसीहत दी जा रही है. वहीं पुलिस के अनुसार माननीय न्यायालय द्वारा लिए जाने वाले निर्णय का बहुत जल्द खुलासा होने वाला है. इसी श्रृंखला में पुलिस प्रसाशन की ओर से समाज में आपसी सामाजिकता, भाईचारा और शौहार्द बरकरार रखने की अपील की जा रही है.
मंगलवार को दिबियापुर थाना क्षेत्र में सीओ सिटी सुरेंद्र कुमार द्वारा पीस कमेटी की मीटिंग का आयोजन किया गया. इसमें पहुंचे दोनों समुदाय के लोगों को पुलिस ने निर्णय के बाद न्यायालय का सम्मान रखने और कानून व्यवस्था में सहयोग और आपसी भाईचारा बनाये रखने की अपील की.