लखनऊः एमएलसी शिक्षक और स्नातक चुनाव के लिए लोग मतदान कर रहे हैं. लखनऊ में कुल 34 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. जहां पर कोविड-19 के तहत जारी प्रोटोकॉल का पालन हो रहा हैै. पुराने लखनऊ के गिरधारी सिंह इंटर कॉलेज मतदान केंद्र पर कोविड हेल्प डेस्क लगाया गया है. यहां पर मतदान करने आ रहे मतदाताओं के टेम्परेचर की जांच और सैनिटाइजर लगाकर ही वोट देने के लिए भेजा जा रहा है.
मतदान करने आ रहे लोग व्यवस्था से खुश
कोरोना काल में चल रहे एमएलसी शिक्षक और स्नातक चुनाव में निर्वाचन आयोग ने कोविड प्रोटोकॉल के नियमों को सख्ती से पालन करने के आदेश दिये हैं. गिरधारी सिंह इंटर कॉलेज पर मतदान करने आयी अर्चना सिंह ने यहां के इंतजाम पर संतुष्टि जताई है. उन्होंने कहा कि वोट देने से पहले केंद्र के मेन गेट पर टेम्परेचर की जांच हो रही है. इसके बाद हाथों को सैनिटाइज कर बूथ पर मतदान करने के लिए भेजा जा रहा है. बूथ पर सोशल डिस्टेंसिंग के मार्क बनाकर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के तहत वोट डालने के लिए भेजा जा रहा है. हैंडीकैप के लिए व्हीलचेयर का इंतजाम किया गया है. वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस और पीएसी बल भी तैनात किये गये हैं.