ETV Bharat / state

छह दिसंबर को लेकर प्रदेश भर में अलर्ट, खुफिया एजेंसी भी सक्रिय...पढ़िए पूरी खबर - etvbharat up news

विवादित ढांचे के विध्वंस की बरसी के मद्देनजर प्रदेश भर में 6 दिसंबर को अलर्ट जारी किया गया है. अयोध्या, काशी और मथुरा में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. खुफिया एजेंसी भी सक्रिय हैं.

छह दिसंबर को लेकर प्रदेश भर में अलर्ट.
छह दिसंबर को लेकर प्रदेश भर में अलर्ट.
author img

By

Published : Dec 5, 2021, 10:30 PM IST

Updated : Dec 6, 2021, 10:25 AM IST

लखनऊः अयोध्या में 6 दिसंबर 1992 को विवादित ढांचे की विध्वंस की बरसी के मद्देनजर प्रदेश भर में 6 दिसंबर को अलर्ट जारी किया गया है. राज्य के पुलिस अफसरों और खुफिया एजेंसियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं.

अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा है कि विवादित ढांचा गिराए जाने की बरसी के मद्देनजर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं. प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से अयोध्या में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इसके साथ ही खुफिया विभाग की टीमें भी सक्रिय हो गईं हैं.

ये भी पढ़ेंः बाबरी मस्जिद विध्वंस के 29 साल...और कुछ इस तरह बदल गई देश की चुनावी राजनीति


अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि अयोध्या में शाम से ही सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों को ड्यूटी पर तैनात कर दिया गया है. परंपरा से हटकर कोई भी कार्यक्रम का आयोजन नहीं किए करने दिया जाएगा. सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं. इसके अलावा काशी विश्वनाथ और कृष्ण जन्म भूमि में भी सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम रहेंगे.

मथुरा में अभेद सुरक्षा, धारा 144 लागू

6 दिसंबर को लेकर मथुरा में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. शाही ईदगाह मस्जिद और श्री कृष्ण जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा अभेद बनाई गई है. सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ, आरएएफ, पीएसी, पुलिस बल के हजारों जवान लगाए गए हैं. जनपद में धारा 144 लगाने के साथ ही हाई अलर्ट जारी है. शहर में सीसीटीवी कैमरे ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जा रही है तो श्रीकृष्ण जन्मस्थान और मस्जिद परिसर इलाके को नो जोन वाहन लागू किया गया है.

शहर के डींग गेट इलाके को सील कर दिया गया है. श्री कृष्ण जन्मस्थान और शाही ईदगाह मस्जिद परिसर को जाने और आने के लिए प्रत्येक व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही है. आधार कार्ड पहचान पत्र चेक करने के बाद ही प्रवेश करने की अनुमति दी जा रही है. जिला प्रशासन द्वारा 6 दिसंबर को लेकर 5 दिन पूर्व जनपद में धारा 144 लागू कर दी गई थी. दोनों परिसर की सुरक्षा के लिए तैनात सात एडिशनल एसपी, 20 सीओ, 100 इंस्पेक्टर, दो सौ सब इंस्पेक्टर, दो हज़ार पुलिस के जवान, महिला कांस्टेबल, आठ कंपनी पीएसी, दो कंपनी पैरामिलेट्री फोर्स, एक कंपनी आरएएफ, तैनात की गई हैं.

आगरा में भी अभेद सुरक्षा की व्यवस्था

ताजनगरी आगरा में पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड पर है. आगरा में किसी भी अनहोनी की संभावना को लेकर जिला प्रशासन ने 14 सेक्टर में बांट दिया है. शहर में मिश्रित आबादी और संवेदनशील 50 से ज्यादा स्थानों पर पुलिस को तैनात किया गया है. निर्देश हैं कि सभी सीओ और एसडीएम अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण करेंगे. जिला प्रशासन और पुलिस ने सोमवार को मथुरा कूच करने का ऐलान करने वाले अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारियों को रविवार देर रात तक नजरबंद कर दिया.

प्रशासन और पुलिस की ओर से सोशल मीडिया पर निगरानी की जा रही हैं. सोमवार को किसी भी संगठन को जिले में प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं है.एडीएम अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि आगरा धारा 144 लागू है. 6 दिसंबर के चलते शहर को 14 सेक्टर में बांटा गया है. हर सेक्टर में एक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है. जो अपने क्षेत्र में लगातार भ्रमण करेंगे और पुलिस अधिकारियों के साथ संपर्क रहेंगे. 6 दिसंबर को अयोध्या में विवादित ढांचा ढहाया गया था. इस दिन को अलग-अलग धर्म के लोग अलग-अलग ढंग से मनाते हैं. किसी भी अनहोनी की संभावनाओं को देखते हुए यह व्यवस्था की गई है.

एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि शहर के मिश्रित और संवेदनशील इलाकों में 50 पॉइंट चिन्हित किए गए हैं. जहां पर पुलिस फोर्स तैनात है. जिले में कहीं भी कोई भी धरना प्रदर्शन नहीं होने दिया जाएगा. यदि कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही एसपी और सीओ स्तर के अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में लगातार भ्रमण करते हुए पल-पल की गतिविधियों पर नजर रखेंगे. सोशल मीडिया की भी निगरानी की जा रही है.



ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊः अयोध्या में 6 दिसंबर 1992 को विवादित ढांचे की विध्वंस की बरसी के मद्देनजर प्रदेश भर में 6 दिसंबर को अलर्ट जारी किया गया है. राज्य के पुलिस अफसरों और खुफिया एजेंसियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं.

अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा है कि विवादित ढांचा गिराए जाने की बरसी के मद्देनजर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं. प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से अयोध्या में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इसके साथ ही खुफिया विभाग की टीमें भी सक्रिय हो गईं हैं.

ये भी पढ़ेंः बाबरी मस्जिद विध्वंस के 29 साल...और कुछ इस तरह बदल गई देश की चुनावी राजनीति


अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि अयोध्या में शाम से ही सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों को ड्यूटी पर तैनात कर दिया गया है. परंपरा से हटकर कोई भी कार्यक्रम का आयोजन नहीं किए करने दिया जाएगा. सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं. इसके अलावा काशी विश्वनाथ और कृष्ण जन्म भूमि में भी सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम रहेंगे.

मथुरा में अभेद सुरक्षा, धारा 144 लागू

6 दिसंबर को लेकर मथुरा में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. शाही ईदगाह मस्जिद और श्री कृष्ण जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा अभेद बनाई गई है. सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ, आरएएफ, पीएसी, पुलिस बल के हजारों जवान लगाए गए हैं. जनपद में धारा 144 लगाने के साथ ही हाई अलर्ट जारी है. शहर में सीसीटीवी कैमरे ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जा रही है तो श्रीकृष्ण जन्मस्थान और मस्जिद परिसर इलाके को नो जोन वाहन लागू किया गया है.

शहर के डींग गेट इलाके को सील कर दिया गया है. श्री कृष्ण जन्मस्थान और शाही ईदगाह मस्जिद परिसर को जाने और आने के लिए प्रत्येक व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही है. आधार कार्ड पहचान पत्र चेक करने के बाद ही प्रवेश करने की अनुमति दी जा रही है. जिला प्रशासन द्वारा 6 दिसंबर को लेकर 5 दिन पूर्व जनपद में धारा 144 लागू कर दी गई थी. दोनों परिसर की सुरक्षा के लिए तैनात सात एडिशनल एसपी, 20 सीओ, 100 इंस्पेक्टर, दो सौ सब इंस्पेक्टर, दो हज़ार पुलिस के जवान, महिला कांस्टेबल, आठ कंपनी पीएसी, दो कंपनी पैरामिलेट्री फोर्स, एक कंपनी आरएएफ, तैनात की गई हैं.

आगरा में भी अभेद सुरक्षा की व्यवस्था

ताजनगरी आगरा में पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड पर है. आगरा में किसी भी अनहोनी की संभावना को लेकर जिला प्रशासन ने 14 सेक्टर में बांट दिया है. शहर में मिश्रित आबादी और संवेदनशील 50 से ज्यादा स्थानों पर पुलिस को तैनात किया गया है. निर्देश हैं कि सभी सीओ और एसडीएम अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण करेंगे. जिला प्रशासन और पुलिस ने सोमवार को मथुरा कूच करने का ऐलान करने वाले अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारियों को रविवार देर रात तक नजरबंद कर दिया.

प्रशासन और पुलिस की ओर से सोशल मीडिया पर निगरानी की जा रही हैं. सोमवार को किसी भी संगठन को जिले में प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं है.एडीएम अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि आगरा धारा 144 लागू है. 6 दिसंबर के चलते शहर को 14 सेक्टर में बांटा गया है. हर सेक्टर में एक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है. जो अपने क्षेत्र में लगातार भ्रमण करेंगे और पुलिस अधिकारियों के साथ संपर्क रहेंगे. 6 दिसंबर को अयोध्या में विवादित ढांचा ढहाया गया था. इस दिन को अलग-अलग धर्म के लोग अलग-अलग ढंग से मनाते हैं. किसी भी अनहोनी की संभावनाओं को देखते हुए यह व्यवस्था की गई है.

एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि शहर के मिश्रित और संवेदनशील इलाकों में 50 पॉइंट चिन्हित किए गए हैं. जहां पर पुलिस फोर्स तैनात है. जिले में कहीं भी कोई भी धरना प्रदर्शन नहीं होने दिया जाएगा. यदि कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही एसपी और सीओ स्तर के अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में लगातार भ्रमण करते हुए पल-पल की गतिविधियों पर नजर रखेंगे. सोशल मीडिया की भी निगरानी की जा रही है.



ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Dec 6, 2021, 10:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.