ETV Bharat / state

दो दिनों में छह हत्या, एडीजी कानून व्यवस्था ने कार्रवाई का दिया विवरण

उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था के कटघरे में आने के बाद मंगलवार को एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने आपराधिक घटनाओं पर पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के संदर्भ में जानकारी उपलब्ध कराई.

author img

By

Published : Aug 26, 2020, 8:05 PM IST

एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार
एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में है. बीते 2 दिनों में राजधानी लखनऊ में 6 से अधिक बड़ी आपराधिक घटनाएं हुई हैं. बीते दिनों में 16 आपराधिक घटनाएं दर्ज की गई हैं. घटनाओं को लेकर लगातार उत्तर प्रदेश की पुलिस पर सवाल खड़े हो रहे हैं. विपक्ष लगातार योगी आदित्यनाथ की सरकार को सोमवार को हुई कानपुर में फाइनेंस कंपनी के मालिक की हत्या, आजमगढ़ में क्षेत्र पंचायत सदस्य की हत्या, बलिया में पत्रकार की हत्या, लखनऊ में भाई के द्वारा भाई की हत्या, गाजियाबाद में युवक की हत्या, सुलतानपुर में आबकारी इंस्पेक्टर की हत्या को लेकर सरकार को घेर रहा है. बीते 2 दिनों में 6 हत्या की घटनाएं उत्तर प्रदेश में दर्ज की गई हैं.

उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं को लेकर एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने मंगलवार को आपराधिक घटनाओं पर पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के संदर्भ में जानकारी उपलब्ध कराई.

एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार.

जनपद बलिया में पत्रकार रतन सिंह को गोली मारने की घटना को लेकर पुलिस की खूब किरकिरी हो रही है. इसी बीच एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पत्रकार के साथ पाटीदारों द्वारा मारपीट कर हत्या किए जाने की घटना को लेकर के अभियुक्तों को अब तक गिरफ्तार कर लिया गया है.

जनपद बाराबंकी में एक युवक की हत्या की घटना प्रकाश में आई थी जिसकी तफ्तीश में यह पता चला कि संपत्ति के विवाद में सगे भाइयों ने भाई को मौत के घाट उतार दिया था. इस घटना के बाद कार्रवाई करते हुए आरोपी सगे भाई को गिरफ्तार किया गया है.

उन्नाव में 9 वर्षीय बच्चे की हत्या के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 10 घंटे के अंदर घटना का सफल अनावरण करने में कामयाबी हासिल की है.

जनपद गाजियाबाद में दीपेंद्र नाम के युवक की हत्या कर दी गई थी. एडीजी प्रशांत कुमार का कहना है कि जनपद गाजियाबाद में मृतक 2019 में दीपेंद्र जेल गया था, वह जमानत पर बाहर था. इस हत्या के मामले में परिजनों की ओर से नामजद एफआईआर दर्ज कराई गई है. नामजद अभियुक्तों के खिलाफ विवेचना में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

फतेहपुर में संपत्ति के विवाद के चलते एक युवक की हत्या कर दी गई थी. इस हत्या के बाद पुलिस ने मृतक के पुत्र को गिरफ्तार किया है.

सुलतानपुर में आबकारी विभाग के सिपाही की हत्या की घटना प्रकाश में आई थी. जिसके बाद पुलिस ने दो नामजद आरोपियों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.

राजधानी लखनऊ में संपत्ति विवाद के चलते मठ के प्रशासनिक अधिकारी पर अज्ञात लोगों ने गोली से हमला किया था. जिस के संदर्भ में धारा 307 हत्या के प्रयास के तहत मामला दर्ज किया गया है. घटना के संदर्भ में पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है.

जनपद बागपत में हुई घटना के संदर्भ में आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है.

बिजनौर में हुई युवक की हत्या की घटना के बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार किया गया है.

गोरखपुर में सगे भाइयों के मध्य संपत्ति के विवाद में हुई मां बेटे की हत्या की घटना के बाद कार्रवाई करते हुए परिजन सहित आठ अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

जनपद जौनपुर में पाटीदार के बीच जमीनी विवाद में हुई मारपीट में 3 लोगों की हत्या के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.

आपसी कहासुनी के दौरान हुई मारपीट में छोटे भाई द्वारा बड़े भाई की हत्या की घटना के बाद छोटे भाई ने आत्मग्लानि के चलते आत्महत्या कर ली है.

उन्नाव में थाना सफीपुर क्षेत्र में महिला का शव प्राप्त हुआ था, जिसका पोस्टमार्टम कराया गया. जिसके बाद महिला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आत्महत्या की पुष्टि हुई है.

बरेली में 7 वर्ष के मासूम की हत्या की घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पिता और सौतेली मां को गिरफ्तार किया है.

कौशांबी में परिवार में आपसी विवाद के चलते हुई आपराधिक घटना के बाद 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है.

चित्रकूट के थाना मऊ क्षेत्र में आपसी विवाद में घटित घटना में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में है. बीते 2 दिनों में राजधानी लखनऊ में 6 से अधिक बड़ी आपराधिक घटनाएं हुई हैं. बीते दिनों में 16 आपराधिक घटनाएं दर्ज की गई हैं. घटनाओं को लेकर लगातार उत्तर प्रदेश की पुलिस पर सवाल खड़े हो रहे हैं. विपक्ष लगातार योगी आदित्यनाथ की सरकार को सोमवार को हुई कानपुर में फाइनेंस कंपनी के मालिक की हत्या, आजमगढ़ में क्षेत्र पंचायत सदस्य की हत्या, बलिया में पत्रकार की हत्या, लखनऊ में भाई के द्वारा भाई की हत्या, गाजियाबाद में युवक की हत्या, सुलतानपुर में आबकारी इंस्पेक्टर की हत्या को लेकर सरकार को घेर रहा है. बीते 2 दिनों में 6 हत्या की घटनाएं उत्तर प्रदेश में दर्ज की गई हैं.

उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं को लेकर एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने मंगलवार को आपराधिक घटनाओं पर पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के संदर्भ में जानकारी उपलब्ध कराई.

एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार.

जनपद बलिया में पत्रकार रतन सिंह को गोली मारने की घटना को लेकर पुलिस की खूब किरकिरी हो रही है. इसी बीच एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पत्रकार के साथ पाटीदारों द्वारा मारपीट कर हत्या किए जाने की घटना को लेकर के अभियुक्तों को अब तक गिरफ्तार कर लिया गया है.

जनपद बाराबंकी में एक युवक की हत्या की घटना प्रकाश में आई थी जिसकी तफ्तीश में यह पता चला कि संपत्ति के विवाद में सगे भाइयों ने भाई को मौत के घाट उतार दिया था. इस घटना के बाद कार्रवाई करते हुए आरोपी सगे भाई को गिरफ्तार किया गया है.

उन्नाव में 9 वर्षीय बच्चे की हत्या के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 10 घंटे के अंदर घटना का सफल अनावरण करने में कामयाबी हासिल की है.

जनपद गाजियाबाद में दीपेंद्र नाम के युवक की हत्या कर दी गई थी. एडीजी प्रशांत कुमार का कहना है कि जनपद गाजियाबाद में मृतक 2019 में दीपेंद्र जेल गया था, वह जमानत पर बाहर था. इस हत्या के मामले में परिजनों की ओर से नामजद एफआईआर दर्ज कराई गई है. नामजद अभियुक्तों के खिलाफ विवेचना में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

फतेहपुर में संपत्ति के विवाद के चलते एक युवक की हत्या कर दी गई थी. इस हत्या के बाद पुलिस ने मृतक के पुत्र को गिरफ्तार किया है.

सुलतानपुर में आबकारी विभाग के सिपाही की हत्या की घटना प्रकाश में आई थी. जिसके बाद पुलिस ने दो नामजद आरोपियों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.

राजधानी लखनऊ में संपत्ति विवाद के चलते मठ के प्रशासनिक अधिकारी पर अज्ञात लोगों ने गोली से हमला किया था. जिस के संदर्भ में धारा 307 हत्या के प्रयास के तहत मामला दर्ज किया गया है. घटना के संदर्भ में पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है.

जनपद बागपत में हुई घटना के संदर्भ में आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है.

बिजनौर में हुई युवक की हत्या की घटना के बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार किया गया है.

गोरखपुर में सगे भाइयों के मध्य संपत्ति के विवाद में हुई मां बेटे की हत्या की घटना के बाद कार्रवाई करते हुए परिजन सहित आठ अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

जनपद जौनपुर में पाटीदार के बीच जमीनी विवाद में हुई मारपीट में 3 लोगों की हत्या के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.

आपसी कहासुनी के दौरान हुई मारपीट में छोटे भाई द्वारा बड़े भाई की हत्या की घटना के बाद छोटे भाई ने आत्मग्लानि के चलते आत्महत्या कर ली है.

उन्नाव में थाना सफीपुर क्षेत्र में महिला का शव प्राप्त हुआ था, जिसका पोस्टमार्टम कराया गया. जिसके बाद महिला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आत्महत्या की पुष्टि हुई है.

बरेली में 7 वर्ष के मासूम की हत्या की घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पिता और सौतेली मां को गिरफ्तार किया है.

कौशांबी में परिवार में आपसी विवाद के चलते हुई आपराधिक घटना के बाद 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है.

चित्रकूट के थाना मऊ क्षेत्र में आपसी विवाद में घटित घटना में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.