लखनऊ: राजधानी के शहीदपथ में कई दिनों से भीषण जाम लग रहा है. शहर में रोजाना घंटों लगने वाले जाम से मुक्ति दिलाने में ट्रैफिक पुलिस और स्थानीय पुलिस नाकाम साबित हो रही है. इसके बाद जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए बुधवार को एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने खुद मोर्चा संभाला. इस दौरान एडीजी प्रशांत कुमार ने जाम की व्यवस्था न सुधार न होने के चलते जिम्मेदार अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई.
बता दें कि शहीद पथ में बुधवार शाम 4 बजे से ही लंबा जाम लगा था. ट्रैफिक जाम के कारण कई लोगों की फ्लाइट भी छूटने की खबर मिली. भारी जाम को देखते हुए पुलिस मुख्यालय से निकलते ही एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार शुशांत गोल्फ सिटी थाने की अर्जुन गंज चौकी के पास रुक गए. इस दौरान एडीजी को देखते ही सभी पुलिस कर्मियों के हाथ-पांव फूल गए.
एडीजी ने चौकी पर मौजूद पुलिस कर्मियों से शहीद पथ पर लगे जाम का कारण पूछा तो सभी बगले झांकने लगे. इसके बाद एडीजी प्रशांत कुमार ने सभी पुलिसकर्मियों को ट्रैफिक व्यवस्था सुद्रढ़ करने और जाम लगने के समय जल्द से जल्द ट्रैफिक व्यवस्था सुगम करने के निर्देश दिए. साथ ही उस वक्त लगे जाम का खुद ही मोर्चा संभाल लिया.
यह भी पढ़ें- थम गईं देवरिया के लाल ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की सांसे...जानिए पूरा सफरनामा
बता दें कि लखनऊ का शहीदपथ शहर का सबसे बड़ा हाइवे है जो फैजाबाद रोड को कानपुर रोड से जोड़ता है. इसी पथ से लोग एयरपोर्ट भी जाते हैं. आए दिन शहीदपथ पर जाम लगता है. इससे लोगों की फ्लाइट तक छूट जाती है. वहीं, लोगों को घंटों जाम में फंसे रहकर परेशानियां उठानी पड़तीं हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप