लखनऊ: नागरिकता संशोधन अधिनियम के विरोध में राजधानी के कई इलाकों में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. पुराने लखनऊ के खदरा में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस प्रशासन पर पथराव किया. इसके बाद पुलिस ने इलाके के कई रास्तों को बंद कर दिया.
प्रदर्शनकारियों पर की जाएगी सख्त कार्रवाई
मौके की नजाकत को देखते हुए एडीजी लॉ एंड ऑर्डर पीवी रामा शास्त्री ने खदरा का दौरा किया. इस दौरान मीडिया से कहा कि स्थिति में तेजी से सुधार हो रहा है. अधिकारी जगह-जगह भ्रमण कर रहे हैं. प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया है. उन्होने कहा कि लोग शांति बनाए रखें, अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: लखनऊ: CAA के विरोध में आगजनी और पत्थरबाजी, बड़े अफसरों ने घटनास्थल से बनाई दूरी
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने कहा कि अब तक कुछ लोगों को हिरासत में लिया है और गिरफ्तारियां चल रही हैं. किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा.