लखनऊ: कोरोना महामारी के दौरान प्रशांत कुमार को एडीजी लॉ एंड ऑर्डर के पद की जिम्मेदारी दी गई. गुरुवार को प्रशांत कुमार ने एडीजी लॉ एंड ऑर्डर के पद पर चार्ज ले लिया है. चार्ज लेने के बाद अपनी प्राथमिकताओं के बारे में बताते हुए प्रशांत कुमार ने कहा कि हमारी प्राथमिकता बेहतर पुलिसिंग उपलब्ध कराना है, जिसके लिए उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के नेचर ऑफ क्राइम को ध्यान में रखते हुए प्लान तैयार किया जाएगा. हर प्लान में वहां के अपराध के तरीकों को ध्यान में रखते हुए प्लान को लागू किया जाएगा.
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने विभिन्न मुद्दों पर बात की
पदभार ग्रहण करने के बाद प्रशांत कुमार ने उत्तर प्रदेश पुलिस के विभिन्न पहलुओं पर अपनी राय दी. प्रशांत कुमार ने कहा कि महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों को लेकर शासन पहले से ही सख्त है. ऐसे में हमारा प्रयास रहेगा कि हम महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों को न्यूनतम कर सकें.
अन्य राज्यों से भारी संख्या में उत्तर प्रदेश में प्रवासी मजदूर आए हैं. ऐसे में सरकार द्वारा व स्वास्थ विभाग की ओर से जो कार्य योजना बनाई है. उसको मजबूती से जमीन पर उतारने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस काम करेगी. प्रवासी मजदूरों के गांव पहुंचने में किसी तरह की अव्यवस्था न हो इसके लिए प्लान तैयार किया गया है. हमारा प्रयास रहेगा इस दौरान गांव का ताना-बाना बना रहे. ग्राम सुरक्षा समिति व बीट पुलिसिंग की मदद से गांव के माहौल को बेहतर बनाया जाएगा.
प्रशांत कुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौरान पुलिस ने बेहतर काम किया है और इस दौरान 70% तक अपराधों में गिरावट आई है. कुछ आपराधिक घटनाएं जरूर देखने को मिली हैं, लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि आपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है. हम अपराध को भी कम से कम करने के लिए प्रयास करेंगे.
एक सवाल के जवाब में प्रशांत कुमार ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बड़ी संख्या में एनकाउंटर हुए हैं. एनकाउंटर को लेकर कोई पॉलिसी नहीं होती है. हां अगर पुलिस कर्मचारी पर कोई हमला करता है तो उसका जवाब देने का अधिकार पुलिस कर्मचारी को कानूनी तौर पर है.
आगामी ग्राम पंचायती चुनाव को लेकर प्रशांत कुमार ने कहा कि संक्रमण व ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर हम अभी से काम कर रहे हैं. एक फुलप्रूफ कार्य योजना तैयार की जाएगी, जिसको जमीन पर उतार कर बेहतर तरीके से ग्राम पंचायत के चुनाव कराए जाएंगे.