लखनऊ: बिजली अधिकारियों के बिजली से जुड़े कार्य करने के लिए सरकार ने 100 दिन का लक्ष्य तय किया है. लक्ष्य पूरा कराने के लिए और अधिकारी-कर्मचारी का हौसला बढ़ाने के लिए शुक्रवार रात अचानक अपर प्रमुख सचिव आलोक सिन्हा चिनहट के शिवपुरी पावर हाउस पहुंच गए.
संविदाकर्मी से पूछा समय पर होता है उपभोक्ता का काम
अपर प्रमुख सचिव के शिवपुरी पावर हाउस पहुंचते ही उपकेन्द्र पर हड़कंप मच गया. आलोक सिन्हा ने संविदाकर्मी से पूछा कि उपभोक्ता का कार्य समय पर होता है या नहीं, आपको समय पर वेतन मिलता है कि नहीं. संविदाकर्मी अपने अधिकारियों को सामने खड़ा देख एक भी सवाल का जवाब नहीं दे पाया. फिर आलोक सिन्हा ने उपभोक्ता से पूछा कि बिल समय पर जमा होता है या नहीं. उपभोक्ता ने कहा कि बिल तो जमा हो गया पर भीड़ लगने से घंटों लाइन में खड़ा होना पड़ता है. इसके बाद मध्यांचल एमडी ने और काउंटर बढ़ाने के निर्देश दिए.
पढ़ें: इन जगहों पर लगाए जाएंगे महिला हेल्पलाइन सेवा के स्टीकर, DM ने दिए आदेश
निरीक्षण के दौरान ये लोग रहे मौजूद
अपर प्रमुख सचिव के औचक निरिक्षण के दौरान एमडी मध्यांचल सूर्यपाल गंगवार, लेसा ट्रांस गोमती चीफ सीवीएस गौतम, अधीक्षण अभियंता अजय मिश्रा, एक्सीएन और अवर अभियंता मौजूद थे.