लखनऊ: बीते दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उप जिलाधिकारी, थाना प्रभारियों और पुलिस क्षेत्राधिकारी को अपने ही कार्यक्षेत्र में रात्रि निवास करने के निर्देश दिए थे. इसी बाबत आज अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने डीजीपी को निर्देश देते हुए कहा कि राज्य के सभी थाना इंचार्ज और सीओ अपने तैनाती स्थान पर ही निवास करें. यदि उन्हें सरकारी आवास न मिला हो तो किराए पर लेकर रहें.
अपर मुख्य सचिव गृह ने डीजीपी से कहा कि शासन के संज्ञान में आया है कि थाना इंचार्ज और सीओ अपने तैनाती क्षेत्र में निवास न कर अन्य स्थानों से आते-जाते हैं. इससे जहां समय बर्बाद होता है और आकस्मिकता की स्थिति में तत्काल कार्रवाई नहीं हो पाती है. यही नहीं आम लोगों को अधिकारियों की उपस्थित न होने से समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
यह भी पढ़ें: रामपुर में रिश्वत लेते रंगेहाथ लेखपाल गिरफ्तार, जमीन का दाखिल-खारिज करने के एवज में ले रहा था घूस
अपर मुख्य सचिव गृह ने डीजीपी से कहा कि सभी थाना इंचार्ज और सीओ को निर्देशित किया जाए कि वे थाना मुख्यालय या सर्किल मुख्यालय पर ही निवास करें. यदि उनके पास सरकारी आवास न हो तो किराए के मकान में रहें. अवनीश अवस्थी ने कहा कि एक सप्ताह में शासन को यह बताया जाए कि सभी थाना इंचार्ज व सीओ अपने तैनाती स्थान पर ही निवास कर रहे हैं या नहीं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप