लखनऊ: योगी सरकार उद्योगों को पटरी पर लाने की कवायद में जुट गई है. सरकार ने राजस्व वृद्धि के लिए केंद्र सरकार की एडवाइजरी के अनुरूप उद्योग-धंधों को पूरे सुरक्षा प्रोटोकाल के साथ संचालित करने की योजना बनाई है. सीएम योगी ने निर्देश दिया है कि यह सुनिश्चित किया जाए कि औद्योगिक गतिविधियों में सोशल डिस्टेंसिंग अपनाते हुए स्वास्थ्य विभाग के प्रोटोकाल का पूरी तरह से पालन हो. प्रदेश में एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य से लेकर ईंट-भट्ठे तक शुरू हो गए हैं. प्रदेश में करीब साढ़े आठ हजार औद्योगिक इकाइयां काम करना शुरू कर दी हैं.
अपर मुख्य सचिव गृह ने दी जानकारी
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि प्रदेश में श्रमिकों को उनके घर तक पहुंचाने में आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए जनसुनवाई पोर्टल की शुरुआत हो गई है. यूपी से बाहर जाने या फिर अन्य राज्यों से आने वाले श्रमिक इस पोर्टल पर पंजीकरण करा सकते हैं. पंजीकरण के उपरांत उन्हें घरों तक पहुंचाने में राज्य सरकार मदद करेगी. अवनीश अवस्थी ने बताया कि श्रमिकों के आने की राह आसान करने के लिए सीएम के निर्देश पर यह सुविधा शुरू की गई है. अच्छी संख्या में लोगों ने जनसुनवाई पोर्टल पर पंजीकरण कराना शुरू कर दिया है.
कोविड-19 अस्पतालों में सुविधाएं बढ़ाने के निर्देश
अवनीश अवस्थी ने बताया कि सीएम योगी ने मंगलवार की समीक्षा बैठक में कोविड-19 अस्पतालों में सुविधाएं बढ़ाने और टेस्टिंग क्षमता को और मजबूत करने के निर्देश दिए हैं. बहुत सारी टेस्टिंग मशीन यूपी में आ गई हैं, इससे टेस्टिंग क्षमता में बढ़ोतरी होगी. डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ का प्रशिक्षण कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि यूपी में नई टेस्टिंग लैब स्थापित की गई हैं. जब भी टेस्टिंग लैब स्थापित होती हैं तो बहुत सारा मेडिकल वेस्ट बाहर आता है. उसके निस्तारण के लिए भी सरकार ने कदम उठाया है.
यूपी में कोरोना की रिकवरी रेट 33 फीसदी
अवनीश अवस्थी ने बताया कि यूपी में कोरोना की रिकवरी का रेट 33 फीसदी है, जबकि राष्ट्रीय औसत 27% है. सीएम का निर्देश है कि मरीज के आते ही उसे सारी सुविधाएं मुहैया कराई जाएं. उन्होंने बताया कि मंडियों का समय बदला गया है, फुटकर सब्जी मंडी सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक खुली रहेंगी. गृह विभाग की तरफ से यह निर्देश जारी कर दिया गया है. मंडियों में साफ-सफाई से लेकर सैनिटाइजेशन तक की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिया गया है. अवनीश अवस्थी ने बताया कि यूपी में 10 से अधिक ट्रेनें आ चुकी हैं. आज भी पांच से छह ट्रेनों के आने की उम्मीद है. उन्होंने बताया कि 29 ट्रेनों की व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि सीएम ने मनरेगा के तहत और अधिक श्रमिकों को रोजगार देने के निर्देश दिए हैं.
फेक न्यूज पर कड़ाई से की जा रही कार्रवाई
अवनीश अवस्थी ने फेक न्यूज को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि इस पर सरकार द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है. सूचना और गृह विभाग की तरफ से भी इस पर कार्रवाई की जा रही है. सोशल मीडिया के माध्यम से गलत सूचनाएं प्रसारित करने वालों के खिलाफ कड़ाई से निपटा जा रहा है. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन का अनुपालन कराने के लिए 33 हजार 634 एफआईआर दर्ज की गई है. 35,000 से अधिक वाहन सीज किए गए हैं.
8,500 से औद्योगिक इकाइयों में काम शुरू
अवनीश अवस्थी ने बताया कि अब तक 15 करोड़ रुपये चालान से जमा किया गया है. सोमवार को साढ़े 34 लाख लीटर दूध का वितरण हुआ है. किराना स्टोर खुल गए हैं और तीसरे चरण में भी राशन वितरण की व्यवस्था प्रारंभ हो गई है. 3 करोड़ 55 लाख राशन कार्ड में से दो करोड़ 15 लाख राशन कार्ड पर राशन वितरण हो गया है. करीब 60 फीसदी खाद्यान्न वितरण हो गया है. मंगलवार को पौने 12 लाख फूड पैकेट बांटे गए है. प्रदेश में 8,500 से औद्योगिक इकाइयों ने काम करना शुरू कर दिया है.
प्रदेश में 1,862 कोरोना के एक्टिव केस
वहीं प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश के 65 जिलों से 2,859 केस सामने आए हैं. मौजूदा समय में कुल 1,862 एक्टिव केस हैं. इस समय इनमें से पांच जिलों में एक्टिव केस नहीं हैं. प्रदेश में 20 टेस्टिंग लैब काम कर रही हैं. सोमवार को 3,355 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं और 3,521 सैंपल का टेस्ट किया गया है.
'कोरोना हेल्पलाइन' की शुरुआत
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि निजी अस्पतालों में भी टेस्ट किए जा रहे हैं. अब तक प्रदेश में सरकारी और निजी क्षेत्र के कोविड अस्पतालों को जोड़कर 1 लाख 1 हजार 630 टेस्ट किए जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने 'कोरोना हेल्पलाइन' की शुरुआत की है. कॉल सेंटर के टोल फ्री नंबर 1800 180 5145 पर अन्य रोगों के लिए भी उपलब्ध चिकित्सीय परामर्श लिया जा सकता है.