लखनऊः अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना अवनीश कुमार अवस्थी ने लोक भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी अफसरों को यह निर्देश दिए हैं कि मेडिकल टीम को हर संभव कोरोना वायरस से सुरक्षा दी जाए. उन्हें इंफेक्शन से बचाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. इसके लिए हर स्तर पर उपाय किए जा रहे हैं.
लोक भवन में पत्रकारों से बात करते हुए अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को टीम-11 के साथ बैठक की. उन्होंने तमाम दिशा-निर्देश अफसरों को दिए हैं. सीएम ने टेस्टिंग को बढ़ावा देने के निर्देश दिए हैं. साथ ही कोरोना जंग में मेडिकल टीम को पूरी तरह से संक्रमण मुक्त रखने की व्यवस्था को सुनिश्चित करने को कहा है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में प्लाज्मा थेरेपी को बढ़ावा दिए जाने के भी निर्देश मुख्यमंत्री की तरफ से दिए गए हैं.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ: कोरोना संकटकाल में रोजेदारों के इफ्तार और सहरी में कितना बदलाव
अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान 31 हजार वाहन सीज हुए हैं. साथ ही 3 करोड़ 20 लाख कार्डों पर राशन का वितरण पूरा हो चुका है. 5445 गेहूं क्रय केंद्र पर लगातार गेहूं खरीदा जा रहा है और इसका लाभ सीधे किसान को मिल रहा है. उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य प्रदेश में चालू हो चुके हैं. लोक निर्माण विभाग यूपी में 10 हजार से अधिक श्रमिकों द्वारा काम किया जा रहा है.