लखनऊ: राजधानी के लालपुर गांव में आंगनबाड़ी केंद्रों में सामग्री का वितरण किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अपर मुख्य सचिव राज्यपाल महेश गुप्ता पहुंचे, जहां उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों को सामग्री का वितरण किया.
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों को सशक्त बनाने के लिए सामग्री का वितरण किया जा रहा है. इसी क्रम में राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज विकासखंड के अंतर्गत आने वाले लालपुर गांव में भी आंगनबाड़ी केंद्रों में सामग्री का वितरण किया गया. यह कार्यक्रम राज्यपाल के द्वारा संचालित किया गया है, जिसमें प्रदेश की टेक्निकल यूनिवर्सिटी एकेटीयू व उससे सम्मिलित कॉलेज ने भी अपना सहयोग दिया है.
अपर मुख्य सचिव राज्यपाल महेश गुप्ता ने बताया कि यह कार्यक्रम राजधानी के आठों ब्लॉक में चलाया जा रहा है, जिसमें 40 आंगनबाड़ी केंद्रों को सामग्री वितरित की जा रही है, जिससे बच्चों को बेहतर व गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा और माहौल दिया जा सके. वहीं अपर मुख्य सचिव राज्यपाल महेश गुप्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़ी में पढ़ने वाले बच्चों के साथ-साथ धात्री महिलाओं को वा जो बच्चे कुपोषण की श्रेणी से बाहर आ चुके हैं, उन्हें भी प्रोत्साहन सामग्री का वितरण किया गया.