लखनऊ: अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने लखनऊ जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ तमाम आला अधिकारी भी मौजूद रहे. उन्होंने जेल में सुचारू व्यवस्था के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए.
अवनीश अवस्थी ने दिए आवश्यक निर्देश
- जेल भवन, सोलर पावर प्लांट और सीवेज अब तक हैंड ओवर नहीं हुआ, सभी प्रस्ताव और कार्रवाई शासन स्तर पर निर्माण निगम के साथ प्रस्तावित की जाए.
- जेल में सीसीटीवी अपग्रेड कर कैमरा की संख्या 200 तक कराई जाए, इसका प्रस्ताव एक सप्ताह में शासन को दें.
- जेल अस्पताल में डिजिटल एक्सरे और अल्ट्रासाउंड व्यवस्था हेतु बजट प्राप्त कर क्रय की कार्रवाई 15 दिन के भीतर की जाए.
- स्टाफ की कमी का विवरण प्रस्तुत किया जाए.
- महिला कैदियों की इंडिविजुअल शिकायत पर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए.
- कूड़ा निस्तारण हेतु नगर पंचायत गोसाईगंज के साथ प्रस्ताव शासन को दिया जाए.
- मजदूरी की दर का पुनरीक्षण प्रस्ताव जिलाधिकारी को 10 दिन में भेजें.
- जेल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की व्यवस्था को निस्तरित किया जाए.
- एसटीपी की व्यवस्था हेतु डीएम, वरिष्ठ जेल अधीक्षक, एक्सपर्ट से स्टडी करके प्रस्ताव प्रदान करें.
इसे भी पढ़ें:- लखनऊ: एसएसपी ने अलीगंज थाने का किया औचक निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश
जेल में महिला बंदियों के साथ बच्चों पर खास ध्यान देने के निर्देश
- महिला बंदियों के साथ छोटे बच्चों का विशेष ध्यान दिया जाए, खेल सामग्री की व्यवस्था की जाए.
- सीसीटीवी की फीड 60 दिनों तक सुरक्षित रखी जाए.
- मुलाकात की व्यवस्था ऑनलाइन है. डीजी जेल ऑनलाइन व्यवस्था हेतु समस्त जेल का विवरण 10 दिसंबर तक उपलब्ध कराएं.
- आवासीय परिसर का ट्यूबवेल फेल हो गया है. डीजी जेल 10 दिसंबर तक आख्या उपलब्ध कराएं.
- सीनियर जेल सुपरिटेंडेंट को किसी भी स्टाफ की कोई भी लिखित शिकायत प्राप्त नहीं है.
- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के अनुसार जेल की व्यवस्था चुस्त है और कोआर्डिनेशन बेहतर है.
- जेल के अंदर अवैध मोबाइल की सुविधा नहीं है. यह सुनिश्चित किया जाए.
इसे भी पढ़ें:- हरदोई में डीएम ने जिला जेल का किया औचक निरीक्षण
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी के अचानक लखनऊ जेल पहुंचने से खलबली मच गई. लखनऊ जेल का निरीक्षण करने पहुंचे अपर मुख्य सचिव गृह अवस्थी के साथ डीजीपी ओपी सिंह सहित तमाम पुलिस महकमे के आला अधिकारी मौजूद रहे. अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने जेल निरीक्षण के बाद चार पेज का निर्देश भी जारी किया.