लखनऊः यूपी में अगले साल यानी 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में सारी पार्टियां अपने को मजबूत करने में जुटी हुई हैं. इसी बीच अपनी खो चुकी राजनीतिक जमीन तैयार करने के लिए प्रियंका गांधी ने यूपी में कांग्रेस की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ले रखी है. इसके लिए उन्होंने पार्टी में महिलाओं की सहभागिता बढ़ाने पर जोर दिया है. इसी को देखते हुए ग्रेट ग्रैंड मस्ती और हसीना पारकर समेत तमाम हिंदी फिल्मों में काम करने वाली मशहूर सिने तारिका अर्चना गौतम (Actress Archana Gautam) कांग्रेस से जुड़ गई हैं.
अर्चना गौतम का कहना है कि वो प्रियंका गांधी से इस कदर प्रभावित हुईं कि उन्होंने भी कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया है. मेरठ की रहने वाली अदाकारा अर्चना गौतम ने आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी को मजबूत करने का संकल्प लिया है. इसी को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने उनसे कुछ खास बातचीत की.
सवाल: आपको कांग्रेस पार्टी की क्यों रास आई, जबकि वर्तमान में पार्टी के सितारे गर्दिश में हैं?
जवाब: किसने बोला कांग्रेस पार्टी के सितारे गर्दिश में हैं?. अभी कांग्रेस उठनी शुरु हुई है. मेरे सामने बहुत सारे ऑप्शन थे, मैं बीजेपी और एसपी ज्वाइन कर सकती थी. ऐसे ही बहुत सारे विकल्प थे. लेकिन मैंने कांग्रेस इसलिए ज्वाइन किया क्यों कि इसकी सबसे बड़ी वजह प्रियंका गांधी हैं. आजकल का टाइम यूथ का है और मैं यूथ हूं. इस चीज को प्रियंका गांधी ही समझ सकती हैं. उन्हीं से प्रेरित होकर मैंने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की है.
सवालः आप भी महिला हैं आपने पार्टी ज्वाइन की, लेकिन कांग्रेस से महिलाएं दूर हो रही हैं. सदर विधायक अदिति सिंह ने यह कहकर पार्टी छोड़ दी कि पार्टी में कोई सुनवाई नहीं?
जवाब: इस बारे में तो मैं कोई कमेंट नहीं करना चाहती. मैंने उनका इंटरव्यू देखा था. मुझे ऐसा लगता था कि जब आप स्टार्टिंग से एक पार्टी में हो, तो आपको दूसरी पार्टी में नहीं जाना चाहिए. क्योंकि आप अपनी पार्टी छोड़कर दूसरी पार्टी में जाते हैं तो उसमें उतनी इज्जत नहीं मिलेगी, जितनी इज्जत अपनी पहली पार्टी में मिल रही है. ठीक है वह विधायक रही हैं, वह कांग्रेसी विधायक रहतीं तो सही था. अगर भाजपा में गई तो कम से कम मुख्यमंत्री को उन्हें सम्मानित करना चाहिए था. लेकिन उन्हें एक एमएलए ने सम्मानित किया. मुझे लगता है कि अगर आप अपना ही घर छोड़कर किसी और के घर में जाओगे तो आपको ऐसा ही सम्मान मिलेगा.
सवाल: आपकी ज्वाइनिंग कल हुई थी, लेकिन आपको जिस तरह के सम्मान की उम्मीद थी, वैसा सम्मान नहीं मिला जिससे आप खुश नहीं थीं?
जवाब: मेरी गलती थी. मैं बहुत लेट पहुंची थी. जिसकी वजह से सारा इवेंट समाप्त होने को था. मेरी फ्लाइट लेट हो गई थी. इस वजह से ऐसा हुआ. चेन्नई में काफी बारिश हो गई थी. मैंने यह बात प्रियंका गांधी के सामने रखी. उसके बाद अब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ मेरी मीटिंग हुई. अब उन्होंने सदस्यता दिलाई है, तो मुझे दो बार सम्मानित होने का मौका मिला है.
सवाल: राजनीति में अब आपने कदम रख दिया है तो कहां से दावेदारी ठोकेंगी?
जवाब: अभी मैं नहीं बता सकती. जल्द ही आपको प्रियंका गांधी बताएंगी. अभी मैं डिस्क्लोज नहीं कर सकती. हां लड़ना तो तय है लेकिन अभी बोल नहीं सकती.
सवाल: कांग्रेस पार्टी की ओर से भी महिलाएं जुड़ें. इसके लिए क्या कहना चाहेंगी?
जवाब: मैं सभी महिलाओं से यह कहना चाहूंगी कि प्रियंका गांधी ने कांग्रेस पार्टी की तरफ से 40 परसेंट टिकट महिलाओं को देने का फैसला लिया है तो आप लोग भी प्रयास करें. मुझे लगता है कांग्रेस पार्टी से सभी को जुड़ना चाहिए. कांग्रेस स्टार्टिंग की पार्टी है, यह चीज नहीं भूलनी चाहिए.
सवाल: आप स्टार हैं तो क्या कांग्रेस के स्टार जो इस समय गर्दिश में हैं वह बुलंदी पर जाएंगे?
जवाब: बिल्कुल जाएंगे, क्योंकि अभी प्रियंका गांधी ने बहुत सारी चीजें चेंज की हैं. इनफैक्ट वे यूथ को आगे लेकर आ रही हैं. फीमेल्स को लेकर आ रही हैं, तो मुझे लगता है कि आने वाला टाइम कांग्रेस का ही है.
इसे भी पढ़ें- दस लाख तक के मुफ्त इलाज का ऐलान कर प्रियंका ने साधा आयुष्मान योजना पर निशाना...पढ़िए पूरी खबर
सवाल: पॉलिटिक्स में आ गई हैं तो क्या अब फिल्मों के प्रोजेक्ट छोड़ दिए?
जवाब: मैंने चार फिल्में और साइन की थीं जिनकी शूटिंग जनवरी में थी, लेकिन वह सभी शूटिंग मैंने पोस्टपोन कर दी हैं, क्योंकि मुझे इलेक्शन पर फोकस करना है. अपने लोगों पर फोकस करना है. जनता पर फोकस करना है. अभी तो फिलहाल में कुछ नहीं कर रही हूं सिर्फ जनता की सेवा करूंगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप