ETV Bharat / state

पहले जैसा कश्मीर देखना चाहता हूं: अभिनेता मुकेश ऋषि - अभिनेता मुकेश ऋषि लखनऊ पहुंचे

बॉलीवुड के तमाम फिल्मों में विलेन का दमदार किरदार निभाने वाले अभिनेता मुकेश ऋषि सोमवार को एक कार्यक्रम के सिलसिले में राजधानी पहुंचे. कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने और अपने फिल्मी करियर के बारे में मुकेश ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

मुकेश ऋषि, अभिनेता
author img

By

Published : Aug 20, 2019, 7:24 AM IST

लखनऊ: फिल्मों में लीड किरदार की तारीफ तो की जाती है इसके साथ ही एक विलेन की भूमिका भी काफी सशक्त मानी जाती है. तमाम साउथ इंडियन और बॉलीवुड फिल्मों में विलेन का किरदार निभा चुके एक्टर मुकेश ऋषि एक कार्यक्रम के सिलसिले में सोमवार को लखनऊ आये थे.

इसे भी पढ़ें :- नवाबों की नगरी की खासियत जानने के लिए इस अभिनेत्री ने लिया गूगल का सहारा

लखनऊ के मेजबानी से हुआ प्रभावित-
अभिनेता मुकेश ऋषि कहते हैं कि मैं लखनऊ पहली बार आया हूं, लेकिन यहां के मेजबानी से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ हूं. मैंने सुना है कि यह शहर तहजीब और संस्कृति का मेल है और मैं जानता हूं कि स्वाद के मामले में यह शहर लाजवाब है इसलिए काफी कुछ जानने की कोशिश कर रहा हूं.

अभिनेता मुकेश ऋषि से बातचीत.
आलोचना से ली काम करने की प्रेरणा-किसी भी फिल्म में विलेन के किरदार के लिये शुरुआत में मुझे काफी गालियां सुननी पड़ती थीं. बच्चे मुझे देख कर डर जाते थे और किसी रेस्टोरेंट में जाने पर महिलाएं कहती थीं कि आप देखने में इतने अच्छे लगते हो, लेकिन ऐसे बुरे काम क्यों करते हो. हालांकि मैं इन सबको कांप्लीमेंट के रूप में लेता रहा. मुझे लगता था कि मेरा काम सार्थक हो रहा है और ऐसे ही मैं आगे बढ़ता रहा.

मुंबई से मॉडलिंग की शुरुआत की-
मैं जम्मू कश्मीर में पैदा हुआ. वहां से अपने खानदानी काम को छोड़कर फिजी आईलैंड और उसके बाद न्यूजीलैंड में जा कर रहा. इस दौरान मुझे मॉडलिंग करने का मौका मिला. फिर मुझे लगा कि शायद मैं ऐसे ही काम के लिए बना हूं. मैंने मुंबई वापस आकर एक्टिंग का कोर्स किया और अपने करियर को एक नई दिशा दी.

जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने से हूं खुश-
30 साल पहले कश्मीर ऐसा नहीं था. मैंने ऐसा कश्मीर भी देखा है जब एक सैलानी का अगर बैग छूट जाता था तो आसपास के रहने वाले लोग उस बैग के पास ही रहते थे. जब सैलानी वापस आता था तो उसका सामान सुरक्षित दे देते थे. मैं ऐसा ही कश्मीर दोबारा देखना चाहता हूं जहां पर आने जाने के लिए आपको किसी तरह के सरहद का सामना न करना पड़े. दूसरे देशों की तरह आप कश्मीर में भी घूम सकें.

लखनऊ: फिल्मों में लीड किरदार की तारीफ तो की जाती है इसके साथ ही एक विलेन की भूमिका भी काफी सशक्त मानी जाती है. तमाम साउथ इंडियन और बॉलीवुड फिल्मों में विलेन का किरदार निभा चुके एक्टर मुकेश ऋषि एक कार्यक्रम के सिलसिले में सोमवार को लखनऊ आये थे.

इसे भी पढ़ें :- नवाबों की नगरी की खासियत जानने के लिए इस अभिनेत्री ने लिया गूगल का सहारा

लखनऊ के मेजबानी से हुआ प्रभावित-
अभिनेता मुकेश ऋषि कहते हैं कि मैं लखनऊ पहली बार आया हूं, लेकिन यहां के मेजबानी से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ हूं. मैंने सुना है कि यह शहर तहजीब और संस्कृति का मेल है और मैं जानता हूं कि स्वाद के मामले में यह शहर लाजवाब है इसलिए काफी कुछ जानने की कोशिश कर रहा हूं.

अभिनेता मुकेश ऋषि से बातचीत.
आलोचना से ली काम करने की प्रेरणा-किसी भी फिल्म में विलेन के किरदार के लिये शुरुआत में मुझे काफी गालियां सुननी पड़ती थीं. बच्चे मुझे देख कर डर जाते थे और किसी रेस्टोरेंट में जाने पर महिलाएं कहती थीं कि आप देखने में इतने अच्छे लगते हो, लेकिन ऐसे बुरे काम क्यों करते हो. हालांकि मैं इन सबको कांप्लीमेंट के रूप में लेता रहा. मुझे लगता था कि मेरा काम सार्थक हो रहा है और ऐसे ही मैं आगे बढ़ता रहा.

मुंबई से मॉडलिंग की शुरुआत की-
मैं जम्मू कश्मीर में पैदा हुआ. वहां से अपने खानदानी काम को छोड़कर फिजी आईलैंड और उसके बाद न्यूजीलैंड में जा कर रहा. इस दौरान मुझे मॉडलिंग करने का मौका मिला. फिर मुझे लगा कि शायद मैं ऐसे ही काम के लिए बना हूं. मैंने मुंबई वापस आकर एक्टिंग का कोर्स किया और अपने करियर को एक नई दिशा दी.

जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने से हूं खुश-
30 साल पहले कश्मीर ऐसा नहीं था. मैंने ऐसा कश्मीर भी देखा है जब एक सैलानी का अगर बैग छूट जाता था तो आसपास के रहने वाले लोग उस बैग के पास ही रहते थे. जब सैलानी वापस आता था तो उसका सामान सुरक्षित दे देते थे. मैं ऐसा ही कश्मीर दोबारा देखना चाहता हूं जहां पर आने जाने के लिए आपको किसी तरह के सरहद का सामना न करना पड़े. दूसरे देशों की तरह आप कश्मीर में भी घूम सकें.

Intro:लखनऊ फिल्मों में अक्सर काम करने वाले एक्टर्स में हीरो की तारीफ सबसे अधिक की जाती है क्योंकि वह मुख्य किरदार होता है, लेकिन इन सभी के साथ एक विलेन की भूमिका भी काफी सशक्त मानी जाती है। तमाम साउथ इंडियन और बॉलीवुड फिल्मों में विलेन के किरदार निभा चुके एक्टर मुकेश ऋषि एक कार्यक्रम के सिलसिले में लखनऊ आए थे। ईटीवी भारत संवाददाता ने उनसे खास बातचीत की।


Body:वीओ1

एक्टर मुकेश ऋषि सरफरोश, सूर्यवंशम, इंडियन, सिंघम 2 और जुड़वा जैसी फिल्मों में विलेन के किरदार में नजर आ चुके हैं और इन्हीं किरदारों से ही अपनी पहचान भी दर्शकों के दिलों में बनाई है। लखनऊ आने पर ईटीवी भारत संवाददाता से बात करते हुए उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़े कई मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखी।

मुकेश ऋषि कहते हैं कि मैं लखनऊ पहली बार आया हूं लेकिन यहां के मेजबानी से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ हूं मैं सुना है कि यहां तहजीब और संस्कृति का मेलजोल है और मैं जानता हूं कि स्वाद के मामले में या शहर लाजवाब है इसलिए काफी कुछ जानने की कोशिश भी की मैंने।

वह कहते हैं कि किसी भी फिल्म में विलेन के किरदार निभाने में शुरुआत में मुझे काफी गालियां सुननी पड़ी थीं। बच्चे मुझे देख कर डर जाते थे और किसी रेस्टोरेंट में जाने पर महिलाएं कहती थी कि आप देखने में इतने अच्छे लगते हो ऐसे बुरे काम क्यों करते हो हालांकि मैं इसे एक कंपलीमेंट के रूप में लेता था और मुझे लगता था कि मेरा काम सार्थक हो रहा है और ऐसे ही में आगे बढ़ता रहा।

मुकेश कहते हैं कि मैं जम्मू कश्मीर में पैदा हुआ और वहां से अपने खानदानी काम को छोड़कर फिजी आईलैंड और उसके बाद न्यूजीलैंड में जा कर रहा। इस दौरान मुझे मॉडलिंग करने का मौका मिला। उस काम को करते हुए मुझे फील हो रहा था कि शायद मैं किसी ऐसे ही काम के लिए बना हूं। फिर मैं वापस मुंबई आ गया। यहां पर एक्टिंग के लिए कोर्स किया और फिर अपने करियर को एक नई दिशा दे दी।


Conclusion:जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटने पर मुकेश काफी खुश दिखते हैं। वह कहते हैं कि 30 सालों पहले ऐसा कश्मीर नहीं था। हमने ऐसा कश्मीर भी देखा है जहां पर एक सैलानी का अगर कोई बैग छूट जाता था तो वहां आसपास रहने वाले लोग उस बैग के पास ही रहते थे और वापस आने पर उस सैलानी को उसका सामान सुरक्षित वापस कर देते थे। मैं ऐसा ही कश्मीर दोबारा देखना चाहता हूं जहां पर आने जाने के लिए आपको किसी तरह के सरहद का सामना न करना पड़े। जैसे आप पूरे देश में घूमते हैं वैसे ही कश्मीर में भी घूम सकें।

ईटीवी संवाददाता के साथ एक्टर मुकेश ऋषि का इंटरव्यू।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.