लखनऊ: एक ओर जहां उत्तर प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, वहीं इस मुसीबत की घड़ी में काम करने वाले पुलिसकर्मियों के साथ उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मारपीट की घटनाएं हुईं. अब प्रदेश पुलिस के साथ बलवा व उपद्रव करने वाले आरोपियों के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई की तैयारी कर रही है.
बता दें कि बीते दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लॉकडाउन के दौरान पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट व बलवा करने वालों के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई के निर्देश दिए थे. इसके बाद उन्नाव, मुजफ्फरनगर में NSA के तहत कार्रवाई की तैयारियां की जा रही थीं. वहीं अब बरेली में पुलिसकर्मी के साथ हुई मारपीट की घटना के बाद बरेली में विभिन्न आरोपियों के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई की जाएगी.
6 अप्रैल को बरेली जिले में लॉकडाउन का अनुपालन कराने पहुंची पुलिस पर लोगों ने हमला कर दिया. इसमें आईपीएस अधिकारी अभिषेक वर्मा सहित कई पुलिसकर्मी चोटिल हो गए. पुलिस को सूचना मिली कि लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं और मौज-मस्ती के लिए घर से बाहर निकल रहे हैं. इसके बाद लोगों को समझाने पहुंचे पुलिस कर्मचारियों पर लोगों ने हमला कर दिया. ऐसी घटनाएं कन्नौज और मुजफ्फरनगर में भी सामने आई थीं, जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐसे लोगों के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए थे.
इसे भी पढ़ें- COVID-19: UP में कोरोना के 16 नए मामले आए सामने, कुल संख्या हुई 324