लखनऊ: राजधानी में कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन अब काफी सजग और सख्त नजर आ रहा है. इस कड़ी में पुलिस ज्वाइंट कमिश्नर नवीन अरोड़ा ने बताया कि अभी तक राजधानी लखनऊ के अंदर किसी भी व्यक्ति के ऊपर एनएसए के तहत कार्रवाई नहीं हुई है. लेकिन अगर कोई व्यक्ति देशद्रोह करता है या कोविड-19 को वृहद रूप से फैलाने का प्रयास करता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी.
ज्वाइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति या समुदाय कोरोना को फैलाने का प्रयास करता पाया जाता है या इन कृतियों में लिप्त पाया जाता है तो 100% उस व्यक्ति या उसके ऊपर एनएसए के तहत कार्रवाई की जाएगी. उस व्यक्ति और समुदाय को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा. नवीन अरोड़ा ने बताया कि पुलिस विभाग कोरोना से चौकसी के लिए चौबीस घंटे कार्यरत है.
उन्होंने बताया कि ड्रोन कैमरे के जरिए सभी जगह निगरानी रखी जा रही है. अगर इस तरह की जानकारी आती है या विभाग तक पहुंचती है तो निश्चित रूप से जांच कराकर उन व्यक्तियों के ऊपर एनएसए के तहत कार्रवाई की जाएगी.