लखनऊ : ऐशबाग के मालवीय नगर में स्थित पंजाब लॉन को भारी पुलिस बल लेकर गिराने पहुंचे लखनऊ विकास प्राधिकरण के दस्ते को रोकने के लिए प्रवर्तन दल पर हमला बोल दिया गया. अनेक अधिकारियों से मारपीट की गई. जेसीबी की चाबी निकालकर दूर फेंक दी. शुरुआत में पुलिस ने लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को भगवान भरोसे छोड़ दिया. इस बात की जानकारी जब आला अधिकारियों को हुई तब भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची. अधिकारियों को छुड़ाकर दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. मौके पर मेरी लॉन को तोड़ने की कार्रवाई जारी है. इस बीच में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई.
नजूल अधिकारी अरविन्द कुमार के नेतृत्व में करीब 12 बजे से यह कार्रवाई शुरू की गई थी. एलडीए के प्रवर्तन जोन 7 के दस्ते के साथ जेसीबी मशीन अधिकारी कर्मचारी और पुलिसकर्मी थे. आरोप है कि दोपहर करीब 1:30 बजे जब जेसीबी मशीन ने पंजाब मैरिज लॉन के निर्माणों को गिराना शुरू किया तभी मैरिज लॉन के मालिक का लड़का जेसीबी मशीन के ऊपर चढ़ गया. ड्राइवर को धकियाते हुए उसने गाड़ी की चाबी बाहर निकाल कर फेंक दी. कर्मचारियों ने जब इसका विरोध किया तो मारपीट शुरू हो गई. जिसमें जोनल अधिकारी अरविंद त्रिपाठी को चोट लगी है. बताया गया कि ऐशबाग चित्ताखेड़ा के पास पंजाब लॉन पर कार्रवाई करने दस्ता पहुंचा था. यह मैरिज लॉन पूरी तरह से अवैध है. जमीन नजूल की है और उस पर अवैध निर्माण किया गया है. सहायक अभियंता उदयवीर, अवर अभियंता शशि भूषण मिश्र को पंजाब लॉन के समर्थकों ने घेर लिया था.
जोनल अधिकारी अरविंद ने बताया कि शुरुआत में पुलिस अधिकारी मूकदर्शक बने हुए थे. मारपीट की जानकारी जब उच्चाधिकारियों को दी गई उसके बाद में मौके से बाजार खाला पुलिस पहुंची. यहां दो लोगों को हिरासत में लेकर थाने में बैठा दिया गया है. भारी शोर-शराबे के बीच में यह कार्रवाई जारी है. लखनऊ विकास प्राधिकरण ऐशबाग क्षेत्र में आजकल बड़ी कार्रवाई कर रहा है. यहां बड़ी संख्या में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा है और अवैध निर्माण किए गए हैं. चिताखेड़ा मालवीय नगर बीच में शामिल है. इस मामले में अब एलडीए पंजाब मैरिज लॉन के संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएगा. दस्ते के साथ मारपीट और सरकारी काम में बाधा डालने की धाराओं में यह तहरीर दी जाएगी.
यह भी पढ़ें : मोबाइल वापस करने के बहाने बस कंडक्टर ने किया रेप, बनाया महिला यात्री का अश्लील वीडियो