लखनऊ: उत्तर प्रदेश के नए कार्यवाहक डीजीपी विजय कुमार कुर्सी संभालते ही एक्शन मोड में आ गए. शुक्रवार को डीजीपी ने सूबे के सभी फील्ड अफसर के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक की. इस दौरान उन्होंने लव जिहाद, धर्मांतरण, गौ-तस्करी गो वध, डकैती और जातिगत और सांप्रदायिक हिंसा समेत कानून व्यवथा के मुद्दे पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
यूपी के डीजीपी विजय कुमार (UP DGP Vijay Kumar) ने शुक्रवार की दोपहर राज्य भर के एडीजी जोन, आईजी जोन, पुलिस कमिश्नर और पुलिस कप्तानों की क्लास ली. डीजीपी ने जनवरी से अब तक हुए अपराधों और अपराधियों के खिलाफ हुई कार्रवाई की समीक्षा की. वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा जुड़े सभी फील्ड अफसरों को प्रदेश में कानून का राज लागू करने और अपराधियों और माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखने के निर्देश दिए. डीजीपी ने राज्य में बढ़ते साइबर क्राइम पर चिंता जाहिर करते हुए इसे रोकने के लिए अत्याधुनिक तकनीक का प्रयोग करने के लिए निर्देश दिए.
बैठक में इन महत्वपूर्ण बिंदुओं पर हुई चर्चा:
- जनवरी से अब तक हुए इन अपराधों की डीजीपी ने समीक्षा की.
- महत्वपूर्ण एवं सनसनीखेज अपराधों में हुई कार्यवाही की डीजीपी ने समीक्षा की.
- महिला व बाल अपराधों में हुई कार्यवाही की डीजीपी ने समीक्षा की.
- अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति संबंधी हुई अपराधों में हुई कार्यवाही अनावरण हेतु शेष महत्वपूर्ण अपराधों में हुई कार्यवाही की डीजीपी ने समीक्षा की.
- मुकदमों की विवेचनाओं को समयबद्ध करने और त्वरित निस्तारण करने के डीजीपी ने निर्देश दिए
- धर्मांतरण और लव जिहाद के बढ़ते मामलों में डीजीपी ने जानकारी ली.
- गोवध अधिनियम के अन्तर्गत पंजीकृत मुकदमों में हुई कार्रवाई की जानकारी ली.
- कानून व्यवस्था पर डीजीपी ने समीक्षा की.
- साम्प्रदायिक, जातिगत संघर्ष, तनाव की घटनाओं पर रोक लगाने और जिम्मेदारों पर प्रभावी कार्रवाई करने की कार्ययोजना को लेकर डीजीपी ने चर्चा की.
- चिन्हित माफियाओं के विरूद्ध हुई कार्यवाही की समीक्षा की
- जनता की शिकायतों के निस्तारण हेतु कृत कार्यवाही आगामी त्यौहारों , कांवड़ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की.
- गौवध व गौ तस्करी, सार्वजनिक स्थलों पर लगे अवैध लाउडस्पीकर के विरूद्ध कार्यवाही करने पर डीजीपी ने जोर दिया.
- अवैध बस, अवैध टैक्सी स्टैण्ड के विरूद्ध कार्यवाही करने और अवैध मादक पदार्थ / शराब की रोकथाम करने के लिए डीजीपी ने अधिकारियों को निर्देश दिए.
- इसके अलावा बैठक में डीजीपी ने साम्प्रदायिकता फैलाने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करने, साइबर क्राइम अपराधों में कार्यवाही करने , यातायात व्यवस्था में सुधार करने और यूपी 112 व अग्निशमन व्यवस्था की समीक्षा की.