लखनऊ: कोरोना वायरस के मामलों में कुछ दिनों से कमी आई है. मगर हर रोज हजारों मरीज आने से आफत बरकरार है. सोमवार सुबह 8 हजार 210 नए मरीज पाए गए. अभी लैब में टेस्ट किए जा रहे हैं. शाम को फाइनल रिपोर्ट आएगी. वर्तमान में 2 लाख 33 हजार 981 एक्टिव केस हैं.
सोमवार को अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी के पिता आदित्य कुमार अवस्थी का निधन हो गया. कोरोना संक्रमित होने पर उन्हें पीजीआई में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: कोरोना की रफ्तार हुई थोड़ी धीमी, 24 घंटे में सामने आए 3.66 लाख नए मामले
अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल के मुताबिक, कोरोना वायरस नियंत्रण को लेकर उपाय किए जा रहे हैं. शुक्रवार को 28,076 मरीजों में वायरस की पुष्टि हुई थी जबकि 372 की मौत हुई थी. इसके बाद शनिवार को 26 हजार 847 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई जबकि 298 की संक्रमण की वजह से मौत हो गई. वहीं रविवार को 23 हजार 333 मामले पाए गए. जबकि 296 मरीजों की जान चली गई. प्रदेश में कोरोना संक्रमण दरी घटी है, लेकिन मरीजों की मौतें लगातार हो रही है.