ETV Bharat / state

गंगा एक्सप्रेस-वे के निर्माण को लेकर ACS ने निविदाकर्ताओं के साथ की बैठक - गंगा एक्सप्रेस-वे परियोजना

गंगा एक्सप्रेस-वे परियोजना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी परियोजना है. इस परियोजना का शिलान्यास माह जून 2021 में कराया जाना प्रस्तावित है. वहीं शनिवार को मुख्य कार्यपालक अधिकारी यूपीडा अवनीश अवस्थी ने गंगा एक्सप्रेस-वे के निर्माण को लेकर निविदाकर्ताओं के साथ बैठक की.

गंगा एक्सप्रेस-वे के निर्माण को लेकर बैठक.
गंगा एक्सप्रेस-वे के निर्माण को लेकर बैठक.
author img

By

Published : Dec 12, 2020, 9:24 PM IST

लखनऊ: अपर मुख्य सचिव गृह एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी यूपीडा अवनीश अवस्थी अध्यक्षता में गंगा एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिए निविदा मूल्यांकन समिति की प्री-ईओआई कॉन्फ्रेंस यूपीडा मुख्यालय में आयोजित की गई. इस बैठक में मेरठ से प्रयागराज तक प्रस्तावित गंगा एक्सप्रेस-वे परियोजना के निर्माण से संबंधित एक्सप्रेस-वे के पीपीपी मोड के अन्तर्गत डिजाइन, बिड, फाइनेंस, ऑपरेट, मेन्टेन एवं ट्रांसफर के आधार पर गंगा एक्सप्रेस-वे परियोजना का विकास किये जाने के लिए आठ इच्छुक आवेदनकर्ताओं की उपस्थिति में चर्चा की गई और उनके सभी प्रश्नों पर वार्ता करते हुए समाधान के लिए विस्तृत विचार विमर्श किया गया.

निर्माण से पहले की प्रक्रियाओं को कर रहे हैं तेजी से पूरा
गौरतलब है कि गंगा एक्सप्रेस-वे जनपद मेरठ से शुरू होकर हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ होते हुए प्रयागराज में समाप्त होगा. मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी ने निविदाकर्ताओं के समक्ष प्रसन्नता व्यक्त करते हुए यह भरोसा दिलाया कि यूपीडा द्वारा गंगा एक्सप्रेस-वे के निर्माण के शुरुआती दौर की प्रक्रियाओं को शीघ्र पूरा करके एक्सप्रेस-वे से संबंधित भूमि अधिग्रहण का कार्य शुरू करने की दिशा में और तेजी से कार्य किया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि गंगा एक्सप्रेस-वे के लिए भूमि अधिग्रहण का कार्य इसी माह प्रारंभ हो जाएगा.

सीएम योगी का है ड्रीम प्रोजेक्ट
गंगा एक्सप्रेस-वे परियोजना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी परियोजना है. यह परियोजना जनपद मेरठ से प्रारंभ होकर बुलंदशहर, हापुड़, अमरोहा, संभल, बदायूं शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ से होते हुए प्रयागराज तक 594 किमी लंबाई की होगी. गंगा एक्सप्रेस-वे परियोजना 12 जिलों की 30 तहसीलों से होकर निकल रही है. इस परियोजना में 12 पैकेज बनाए गए हैं. प्रत्येक पैकेज की लंबाई 50 किमी है. इस परियोजना का शिलान्यास माह जून 2021 में कराया जाना प्रस्तावित है.

लखनऊ: अपर मुख्य सचिव गृह एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी यूपीडा अवनीश अवस्थी अध्यक्षता में गंगा एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिए निविदा मूल्यांकन समिति की प्री-ईओआई कॉन्फ्रेंस यूपीडा मुख्यालय में आयोजित की गई. इस बैठक में मेरठ से प्रयागराज तक प्रस्तावित गंगा एक्सप्रेस-वे परियोजना के निर्माण से संबंधित एक्सप्रेस-वे के पीपीपी मोड के अन्तर्गत डिजाइन, बिड, फाइनेंस, ऑपरेट, मेन्टेन एवं ट्रांसफर के आधार पर गंगा एक्सप्रेस-वे परियोजना का विकास किये जाने के लिए आठ इच्छुक आवेदनकर्ताओं की उपस्थिति में चर्चा की गई और उनके सभी प्रश्नों पर वार्ता करते हुए समाधान के लिए विस्तृत विचार विमर्श किया गया.

निर्माण से पहले की प्रक्रियाओं को कर रहे हैं तेजी से पूरा
गौरतलब है कि गंगा एक्सप्रेस-वे जनपद मेरठ से शुरू होकर हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ होते हुए प्रयागराज में समाप्त होगा. मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी ने निविदाकर्ताओं के समक्ष प्रसन्नता व्यक्त करते हुए यह भरोसा दिलाया कि यूपीडा द्वारा गंगा एक्सप्रेस-वे के निर्माण के शुरुआती दौर की प्रक्रियाओं को शीघ्र पूरा करके एक्सप्रेस-वे से संबंधित भूमि अधिग्रहण का कार्य शुरू करने की दिशा में और तेजी से कार्य किया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि गंगा एक्सप्रेस-वे के लिए भूमि अधिग्रहण का कार्य इसी माह प्रारंभ हो जाएगा.

सीएम योगी का है ड्रीम प्रोजेक्ट
गंगा एक्सप्रेस-वे परियोजना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी परियोजना है. यह परियोजना जनपद मेरठ से प्रारंभ होकर बुलंदशहर, हापुड़, अमरोहा, संभल, बदायूं शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ से होते हुए प्रयागराज तक 594 किमी लंबाई की होगी. गंगा एक्सप्रेस-वे परियोजना 12 जिलों की 30 तहसीलों से होकर निकल रही है. इस परियोजना में 12 पैकेज बनाए गए हैं. प्रत्येक पैकेज की लंबाई 50 किमी है. इस परियोजना का शिलान्यास माह जून 2021 में कराया जाना प्रस्तावित है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.