लखनऊ: राजधानी में सरोजनीनगर पुलिस ने कक्षा 7 की छात्रा के साथ घर में घुसकर छेड़छाड़ करने वाले वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया. जहां पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को शनिवार को जेल भेज दिया.
सरोजिनी नगर इलाके के चिल्लावां गांव निवासी कक्षा 7 की छात्रा (14) ने गांव के युवक श्रवण कुमार पर आरोप लगाया था कि वह बीती 12 अक्टूबर की रात जब वह घर में अकेली थी. इसी दौरान श्रवण कुमार उर्फ गोलू घर में पानी पीने के बहाने घुस आया और उसके साथ जबरदस्ती करने लगा. नाबालिग के चिल्लाने पर उसके पिता के आ जाने पर आरोपित उसे जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग निकला था.
सरोजिनी नगर थाना प्रभारी संतोष कुमार आर्य ने बताया कि घटना के बाद किशोरी की मां की तहरीर पर आरोपित श्रवण कुमार उर्फ गोलू के खिलाफ छेड़छाड़ व पॉक्सो एक्ट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज किया गया. गौरतलब है कि घटना के बाद से ही आरोपित गोलू फरार चल रहा था. पुलिस को शुक्रवार देर रात को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपित गोलू इलाके के चिल्लावां स्थित सनी टोयोटा के पास मौजूद है. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने उसे धर दबोचा और उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए शनिवार को जेल भेज दिया.
इसे भी पढे़ं- छेड़छाड़ की शिकायत पर स्कूल प्रशासन ने बनाया बंधक, महिला टीचर का सनसनीखेज आरोप