लखनऊ : चिनहट थाना क्षेत्र के अंतर्गत महिला की हत्या करने वाले मुख्य आरोपी वीरेंद्र कुमार यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है कि महिला को वीरेंद्र कुमार यादव ने लूट के दौरान मौत के घाट उतारा था. आरोपी ने महिला के घर में ही रहने वाले केयरटेकर के साथ मिलकर लूट की घटना की साजिश रची थी. अर्जुन को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.
पैसों के लालच में केयरटेकर ने रची साजिश
पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार को चिनहट थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाली महिला अनामिका (36 वर्षीय) की हत्या की साजिश उसी के घर में रहने वाले केयरटेकर अर्जुन ने रखी थी. घर में पहुंचकर अर्जुन के सहयोगी वीरेंद्र यादव ने लूट के दौरान अनामिका को मौत के घाट उतार दिया था. घटना को अंजाम देने के बाद वीरेंद्र फरार हो गया था, वहीं पुलिस ने साजिशकर्ता अर्जुन सोनी को गिरफ्तार कर लिया था. जिससे पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है कि पैसों के लालच में अर्जुन व वीरेन्द्र ने मिलकर लूट की साजिश रची थी. लूट के दौरान महिला के विरोध करने पर वीरेंद्र ने अनामिका को मौत के घाट उतार दिया.
घटना का खुलासा करते हुए डीसीपी ईस्ट ह्रदेश कुमार ने बताया कि 'घटना के बाद पुलिस को यह जानकारी मिली थी कि जिओ फाइबर का कनेक्शन करने वाले युवक ने घर में घुसकर एक महिला की हत्या कर दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की. जांच के दौरान यह बात निकल के सामने आई कि जिओ फाइबर की झूठी आईडी लेकर घर में एक युवक महिला से लूट करने के लिए घुसा था, जिसके विरोध करने पर महिला पर चाकू से हमला किया, जिसके बाद महिला की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.'
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 'इस घटना के लिए आरोपी वीरेंद्र ने जिओ फाइबर की फर्जी आईडी बनवाई और जानबूझकर घर का नेट कनेक्शन खराब कर दिया, जिसके बाद वीरेंद्र ने महिला के मोबाइल फोन पर मैसेज किया कि आपका जिओ कनेक्शन खराब है, उसको ठीक कराना है. इसके लिए वह 18 तारीख को महिला के घर पहुंचा और यह कहकर वापस चला आया कि वह 19 तारीख को कनेक्शन ठीक करेगा. 19 तारीख को वह फिर वापस गया और उसने लूट की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया. इस दौरान महिला ने विरोध किया तो वीरेंद्र ने उसके ऊपर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें उसकी मौत हो गई. घटना के पहले अर्जुन व वीरेंद्र दोनों आपस में मिलते रहे और उन्होंने मिलकर घटना को अंजाम देने की साजिश रची. अर्जुन महिला के घर में ही केयरटेकर के तौर पर रहता था. घटना के बाद वह घायल महिला के पास भी पहुंचा. आजमगढ़ की रहने वाली अनामिका कुछ दिन पहले ही लखनऊ शिफ्ट हुई थी, उनके पति सरकारी विभाग में अधिकारी हैं.'
यह भी पढ़ें : नगरीय निकायों को मिले 95 नए अफसर, जॉइनिंग पर मुख्य सचिव ने दी यह नसीहत