ETV Bharat / state

दहेज न मिलने पर पत्नी को फोन पर तीन तलाक देने का आरोप, एफआईआर दर्ज - सात लोगों पर एफआईआर दर्ज

राजधानी में तीन तलाक का मामला सामने आया है. पीड़ितों का आरोप है कि ससुराल वालों ने दहेज की मांग की और पति ने मायके छोड़ दिया. जिसके बाद पति ने फोन पर तीन तलाक दे दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 27, 2022, 6:29 PM IST

लखनऊ : राजधानी के अमीनाबाद में ससुराल वालों पर एक विवाहिता को कम दहेज लाने के चलते पीटने का आरोप लगा है. आरोप है कि कुछ दिन बीतने के बाद पति ने पत्नी को फोन पर तीन तलाक दे दिया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पति समेत सात लोगों पर एफआईआर दर्ज कर पूरे मामले की जांच कर रही है.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तीन तलाक़ का मामला सामने आया है. पूरा मामला अमीनाबाद थाने का है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, रुकसाना पत्नी यूनुस खान पुत्री अली हुसैन निवासी चिकममंडी मौलवीगंज थाना अमीनाबाद की शादी एक साल पहले 13 नवम्बर 2021 को मो. यूनुस पुत्र मो. रफीक निवासी नबीनगर थाना लहरपुर जिला सीतापुर से हुई थी, जिसमें पीड़िता के परिजनों ने परिवार वालों व रिश्तेदारों द्वारा अपनी हैसियत अनुसार दान दहेज का सारा सामान दिया था, सास को भी गिफ्ट में कपड़े और शादी का सामान दिया गया था. आरोप है कि सास साबिरा को सोने की ज्वेलरी ना मिलने से नाराज हो गई और पहले ही दिन से विवाहिता को भला बुरा कहने लगी. आरोप है कि पीड़िता ने जब अपने पति को बताया कि सास द्वारा उसको बुरा भला कहा जाता है तो पति ने ससुर के सामने ही पीटा.



पीड़िता ने बताया कि उसका पति नशे का आदि है, जिसने उसके पास रखा सारा धन बहला-फुसलाकर ले लिया. पीड़िता ने जब उससे अपना दिया पैसा मांगा तो पति ने लात घूसों से मारा. जिस पर पीड़िता का दो माह का गर्भ भी खराब हो गया. पीड़िता की हालात इतनी खराब हो गई. आरोप है कि 4 मई 2022 को पति ने मायके के बाहर यह कहकर छोड़ गया कि दो लाख रुपये लेकर ही वापस आना वरना तलाक दे दूंगा. कुछ दिन बीतने के बाद 25 जून 2022 को पति ने फोन कर पत्नी को तीन तलाक़ दे दिया. पीड़िता ने बताया कि इस सदमे में माता की मृत्यु 27 जुलाई 2022 को हो गई, तब से रिश्तेदारों द्वारा कई बार समझौते का दबाव बनाया गया, मगर पति और ससुराल वालों ने अपने घर रखने से मना कर दिया, जिसके बाद पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने सोमवार को एफआईआर दर्ज कर ली है.


एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिंहा (ADCP Chiranjeev Nath Singha) ने बताया कि एक विवाहिता को कम दहेज लाने के चलते पहले तो घर से पीटकर भगा दिया गया, बाद में पति ने पत्नी को फोन कर तीन तलाक दे दिया. पीड़िता की शिकायत पर पति व सास सहित सात लोगों पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है और पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में लग गई है.

यह भी पढ़ें : फैमिली कोर्ट में केस, महिला करती थी ऐप के जरिये गंदी बात, पोल खुली पति बना दुश्मन

लखनऊ : राजधानी के अमीनाबाद में ससुराल वालों पर एक विवाहिता को कम दहेज लाने के चलते पीटने का आरोप लगा है. आरोप है कि कुछ दिन बीतने के बाद पति ने पत्नी को फोन पर तीन तलाक दे दिया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पति समेत सात लोगों पर एफआईआर दर्ज कर पूरे मामले की जांच कर रही है.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तीन तलाक़ का मामला सामने आया है. पूरा मामला अमीनाबाद थाने का है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, रुकसाना पत्नी यूनुस खान पुत्री अली हुसैन निवासी चिकममंडी मौलवीगंज थाना अमीनाबाद की शादी एक साल पहले 13 नवम्बर 2021 को मो. यूनुस पुत्र मो. रफीक निवासी नबीनगर थाना लहरपुर जिला सीतापुर से हुई थी, जिसमें पीड़िता के परिजनों ने परिवार वालों व रिश्तेदारों द्वारा अपनी हैसियत अनुसार दान दहेज का सारा सामान दिया था, सास को भी गिफ्ट में कपड़े और शादी का सामान दिया गया था. आरोप है कि सास साबिरा को सोने की ज्वेलरी ना मिलने से नाराज हो गई और पहले ही दिन से विवाहिता को भला बुरा कहने लगी. आरोप है कि पीड़िता ने जब अपने पति को बताया कि सास द्वारा उसको बुरा भला कहा जाता है तो पति ने ससुर के सामने ही पीटा.



पीड़िता ने बताया कि उसका पति नशे का आदि है, जिसने उसके पास रखा सारा धन बहला-फुसलाकर ले लिया. पीड़िता ने जब उससे अपना दिया पैसा मांगा तो पति ने लात घूसों से मारा. जिस पर पीड़िता का दो माह का गर्भ भी खराब हो गया. पीड़िता की हालात इतनी खराब हो गई. आरोप है कि 4 मई 2022 को पति ने मायके के बाहर यह कहकर छोड़ गया कि दो लाख रुपये लेकर ही वापस आना वरना तलाक दे दूंगा. कुछ दिन बीतने के बाद 25 जून 2022 को पति ने फोन कर पत्नी को तीन तलाक़ दे दिया. पीड़िता ने बताया कि इस सदमे में माता की मृत्यु 27 जुलाई 2022 को हो गई, तब से रिश्तेदारों द्वारा कई बार समझौते का दबाव बनाया गया, मगर पति और ससुराल वालों ने अपने घर रखने से मना कर दिया, जिसके बाद पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने सोमवार को एफआईआर दर्ज कर ली है.


एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिंहा (ADCP Chiranjeev Nath Singha) ने बताया कि एक विवाहिता को कम दहेज लाने के चलते पहले तो घर से पीटकर भगा दिया गया, बाद में पति ने पत्नी को फोन कर तीन तलाक दे दिया. पीड़िता की शिकायत पर पति व सास सहित सात लोगों पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है और पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में लग गई है.

यह भी पढ़ें : फैमिली कोर्ट में केस, महिला करती थी ऐप के जरिये गंदी बात, पोल खुली पति बना दुश्मन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.