लखनऊ: राजधानी के थाना ठाकुरगंज अंतर्गत मरी माता मंदिर के पास उस समय सनसनी फैल गई, जब 35 वर्षीय पार्वती के पति ने अवैध संबंधों के शक में उसका गला काटकर मौत के घाट उतार दिया. चीख पुकार सुनकर घर के बाहर इखट्ठा हुए मोहल्ले के लोगों पर उसने पथराव किया और उसके बाद वहां से भाग निकला.
ठाकुरगंज थाना क्षेत्र का मामला
ठाकुरगंज थाना क्षेत्र निवासी पार्वती के पति मिठाईलाल ने अवैध संबंधों के शक में अपनी पत्नी की धारदार हथियार से गला काट कर जान ले ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना में इस्तेमाल हुआ आला कत्ल मौके से बरामद कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
क्षेत्रीय लोगों के मुताबिक पार्वती का अपने पति मिठाईलाल से बीते कुछ दिनों से कहासुनी चल रही थी, लेकिन अचानक रविवार को घर से चीख पुकार की आवाजें आने पर मालूम चला कि मिठाईलाल ने अपनी पत्नी का धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी. इसके बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और फरार मिठाईलाल की तलाश में जुट गई है.