लखनऊः धोखाधडी और भ्रष्टाचार के एक मामले का आरोपी साइमन कमल कुमार राय के अमेरिका भाग जाने पर अदालत ने हैरानी जताई है. कोर्ट ने इस मामले में सख्त रुख अपनाते हुए प्रमुख सचिव, गृह को पत्र भेजकर जांच कराने को कहा है.
कोर्ट ने जताई नाराजगी
भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के विशेष जज विनय कुमार सिंह ने अपनी टिप्पणी में कहा कि यह बेहद गंभीर मामला है. कोर्ट ने कहा कि ये कैसे संभव हुआ कि आरोपी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट होने के बावजूद वह अमेरिका पलायन कर गया. कोर्ट ने कहा कि इस बात की जांच होनी चाहिए कि कैसे और किन परिस्थितियों में आरोपी का पासपोर्ट बना और उसे वीजा मिल गया. जिसके आधार पर वह अमेरिका भाग गया.
कोर्ट में प्रमुख सचिव गृह से जांच कराने की कही बात
कोर्ट इस गंभीर मसले पर प्रमुख सचिव गृह को पहले भी पत्र भेज चुका है. गुरुवार को कोर्ट के पूर्व के आदेश के अनुपालन में बाजारखाला के सहायक पुलिस आयुक्त अनूप कुमार सिंह अदालत में पेश हुए. उन्होंने अदालत से 15 दिन का समय आरोपी की जानकारी और गिरफ्तारी के लिए मांगा. अदालत ने उनकी अर्जी स्वीकार कर ली. साथ ही मामले की अगली सुनवाई 9 फरवरी को तय की गई है. आपको बता दें 14 साल पुराने इस मामले की एफआईआर थाना तालकटोरा में दर्ज हुई थी.