लखनऊ: देश के पूर्व गृह राज्य मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता स्वामी चिन्मयानंद को सोमवार सुबह करीब 11:30 बजे एसजीपीजीआई लाया गया. सीने में तेज दर्द की शिकायत के बाद लखनऊ के केजीएमयू रेफर किया गया था, जिसके बाद चिन्मयानंद को सीधे एसजीपीजीआई के कार्डियोलॉजी विभाग लाया गया.
एसजीपीजीआई के कार्डियोलॉजी विभाग के प्राइवेट वार्ड संख्या- 6 में चिन्मयानंद को रखा गया है. वहीं कार्डियोलॉजी विभाग के एचओडी डॉ. पीके गोयल की देखरेख में उनका इलाज किया जा रहा है.
पीजीआई प्रशासन का कहना है कि देर शाम तक चिन्मयानंद का मेडिकल बुलेटिन जारी कर उनकी हालत की जानकारी दी जाएगी.
बताते चलें, स्वामी चिन्मयानंद दुष्कर्म के आरोपों में घिरे हुए हैं. 20 सितंबर को चिन्मयानंद को अरेस्ट किया गया था, जिसके बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया.