लखनऊ: नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले जाने वाले आरोपी को मंगलवार को गोसाईगंज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया. गोसाईगंज थाना पुलिस ने एक साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अभियुक्त पर नाबालिग के अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया था.
गोसाईगंज प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि वादी की तहरीर पर थाने में 12 फरवरी 2021 को एक मुकदमा पंजीकृत हुआ था. वादी ने तहरीर में लिखा था कि उसकी लड़की स्कूल के लिए घर से निकली थी. आरोपी धीरेंद्र उसे बहला-फुसलाकर ले गया. इस पर गोसाईगंज पुलिस ने टीम गठित कर धीरेंद्र की धरपकड़ शुरू कर दी. धीरेंद्र पुलिस से बचकर फरार हो गया था. पुलिस ने नाबालिग को ढूंढ निकाला.
पढ़ें: अजीत सिंह हत्याकांड: दोनों हाथों से पिस्टल चलाता था शूटर गिरधारी, डॉक्टर कहते थे लोग
आज मुखबिर से सूचना मिली कि धीरेंद्र झाबुआ पुल के पास मौजूद है. सूचना पर गोसाईगंज पुलिस टीम झाबुआ पुल के पास पहुंची और धीरेंद्र को पकड़ लिया. धीरेंद्र से जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह लड़की को बहला-फुसलाकर ले गया था. आरोपी धीरेंद्र को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.